वाराणसी (ब्यूरो)माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा गुरुवार को जिले के सेंट्रल जेल समेत 129 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुईपहले दिन एक भी नकलची नहीं पकड़े गये, जबकि पांच प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दीहाईस्कूल के पंजीकृत 52157 विद्यार्थियों में से 3410 ने तो इंटरमीडिएट में पंजीकृत 46729 विद्यार्थियों में से 1899 अनुपस्थित रहेइस प्रकार कुल 5309 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ी, जिसमें छात्राओं की संख्या करीब 2000 थी.

छात्रों ने किया राइटर का प्रयोग

परीक्षा में दर्जनभर से ज्यादा दिव्यांग व घायल विद्यार्थियों ने परीक्षा के दौरान राइटर का उपयोग कियाकुछ केंद्रों को छोड़कर शिक्षक व प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति पूरी रहीहाईस्कूल प्रथम पाली में हिंदी की परीक्षा रही जबकि दूसरी पाली में कामर्स की परीक्षा हुईवहीं इंटरमीडिएट में पहली पाली में मीलिट्री साइंस तथा द्वितीय पाली में हिंदी का पेपर छात्रों ने दियाहिन्दी की परीक्षा देकर बाहर आये विद्यार्थियों के चेहरे खिले हुए थे.

परीक्षा के दौरान किसी भी नकलची के पकडऩे की सूचना नहीं मिली हैसभी केंद्रों की निगरानी की जा रही थी.

अवध किशोर सिंह, डीआईओएस