वाराणसी (ब्यूरो)। बचके रहना रे बाबा स्मार्ट सिटी के यूनीपोल से। कहीं यह आपके लिए जानलेवा न बन जाए। लखनऊ में यूनीपोल गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, कहीं घटना की पुनरावृत्ति काशी में भी न हो जाए, क्योंकि शहर में लगे डिवाइडरों पर यूनीपोल कब गिर जाए कोई भरोसा नहीं है। अब राजघाट पुल जाने वाले मार्ग को ही ले लीजिए। डिवाइडर के बीच यूनीपोल को इस कदर लगाया गया है कि डिवाइडर ही फटकर धंस गया है। कब किसी के ऊपर गिर जाए, यह बता पाना मुश्किल है। यहीं नहीं डिवाइडरों पर लगे यूनीपोल कहीं झुक गया है तो कहीं यूनीपोल के नट ही हिल रहे हैं.
तीन करोड़ की लागत से लगा यूनीपोल
स्मार्ट सिटी बनारस में बाबतपुर से लेकर शहर के डिवाइडरों पर करीब तीन करोड़ की लागत से 30 यूनीपोल लगाए गए हैं। इन यूनीपोल पर काशी के धार्मिक स्थलों की बखान की गयी है। पर्यटन स्थलों की भी ब्रांडिंग की गई है। यूनीपोल घाट के दृश्य के साथ यहां के साधु-संतों की तस्वीर को भी लगाया गया है.
यूनीपोल का बेस मजबूत नहीं
स्मार्ट सिटी के अफसरों की शहर की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए यूनीपोल तो लगा दिया लेकिन कई जगह डिवाइडरों पर लगाते समय यह ध्यान नहीं दिया गया कि डिवाइडर भारी-भरकम यूनीपोल का लोड संभाल पाएगा की नहीं। स्मार्ट सिटी के अफसरों ने यूनीपोल लगा दिया लेकिन कई जगह डिवाइडर पर लगे यूनीपोल झुक गए है तो कई जगह डिवाइडर समेत धंस गए है। कज्जाकपुरा के पास डिवाइडर में लगे यूनीपोल के कई नट ढीला हो गया है.
कभी भी हो सकता है हादसा
राजघाट पुल की ओर जाने वाले मार्ग पर बीच डिवाइडर में लगे यूनीपोल को ठीक नही किया गया तो कभी भी कोई बढ़ा हादसा हो सकता है। क्योंकि यूनीपोल डिवाइडर समेत धंस गया है। इस रास्ते प्रतिदिन नमोघाट घुमने के लिए हजारों लोग आते है। रोड किनारे जी-20 टवंटी के लिए बने डायनासोर, हाथी के बीच बैठकर बच्चे के साथ बड़े भी सेल्फी लेते है।
हादसा होने के बाद भी नहीं चेत रहे
ताज्जुब की बात है कि लखनऊ में यूनीपोल से हादसा हुए अभी एक महीना भी नहीं हुआ है इसके बाद भी स्मार्ट सिटी के अफसर नहीं चेत रहे। हादसे का इंतजार कर रहे है। अगर जल्द से जल्द यूनीपोल के डिवाइडर की मरम्मत नहीं की गयी तो कभी भी यूनीपोल गिर सकता है.
जी-20 पर लगाई थी सिमेंटेड प्लेट
मेहमानों को खुश करने के लिए नगर निगम के अफसरों ने भदऊ चुंगी से लेकर राजघाट किनारे नालियों को ढंकने के लिए आपाधापी में सिमेंट के बने प्लेट को लगाकर ढक दिया था। दो हफ्ता का समय भी नहीं हुआ था उसे तोड़ दिया गया। आधा से अधिक सिमेंटेड प्लेट टूटकर नाली में ही गिर गया है.
नगर निगम ने नहीं दिया ध्यान
जी-20 में शहर को सुंदर बनाने के लिए नगर निगम के कर्मचारियों काफी गड़बडिय़ां की है। नाली हो या डिवाइडर या फिर सड़क का किनारा बैनर-पोस्टर पाट दिए। हालात यह है कई जगह बैनर-पोस्टर फटकर सड़क किनारे अभी भी गिरा पड़ा है। राजघाट पुल जाने वाले मार्ग के किनारे काफीे पोस्टर को फाड़कर रख दिया गया है।
शहर के यूनीपोल को सही कराने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया है। चिह्नित जल्द ही यूनीपोल को ठीक किया जाएगा.
शिपू गिरी, नगर आयुक्त