वाराणसी (ब्यूरो)बिहार के संजय खातून वाराणसी में एक बड़े हॉस्पिटल में अपना इलाज कराते हैंट्रेवल के दौरान ऑटो में एक साल तक की मेडिकल पर्चियां छूट गई थीइसी तरह गाजीपुर जमानिया स्थित हिंदू पीजी कॉलेज के रवि उधान का बैग ऑटो में छूट गया था, उसमें 100 बच्चों के शैक्षणिक प्रमाणपत्र थेभदोही की नाजिया और स्नेहा ने बनारस में शादी का लहंगा खरीदा, लेकिन ट्रेवल के दौरान ऑटो में लहंगा छूट गयाये सभी लोग सिगरा स्थित सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर पहुंचे और छूट गए सामान के बारे में जानकारी दीवहां मौजूद पुलिस टीम ने शहर में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से ऑटो वालों की पहचान कर इन सभी का सामान ढूंढ निकाला

123 ऑटो की पहचान

डीजीपी के आदेश पर ऑपरेशन दृष्टि के तहत शहर से लेकर गांव की मुख्य सड़कों, चौराहों और गलियों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैंअभी तक 7 हजार से अधिक कैमरे लगाए गए हैंये कैमरे कमाल कर रहे हैंहालांकि अपराध को कंट्रोल करने के लिए लोगों की मदद से जगह-जगह कैमरे लग रहे हैं, लेकिन इन कैमरों की मदद से पुलिस आम लोगों के छूटे -छटके, भूले-भटके सामान भी दिलवा रही हैयहां बैठी पुलिस टीम ने जनवरी से लेकर अब तक कुल 123 ऑटो को सीसीटीवी कैमरों से पहचान कर, उनका पीछा कर लोगों के बैग ढूंढ़ कर दिए, इसमें मोबाइल, गहने, रुपए, लैपटॉप, महत्वपूर्ण कागजात से लेकर कपड़े, दवा की पर्चियां भी शामिल थीं

बाहरियों की हुई मदद

सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर की मदद से जिन लोगों को मदद पहुंचाया गया है, उनमें अधिकतर बाहर के जिलों के हैंपूर्वांचल ही नहीं, बिहार, मध्यप्रदेश, मुंबई समेत दूसरे शहरों के लोगों के लिए मददगार बनी हैश्री काशी विश्वनाथ में दर्शन, घाट पर गंगा आरती, सारनाथ घूमने के लिए हर दिन हजारों लोग वाराणसी आते हैंएक अनुमान के मुताबिक बनारस में हर महीने एक करोड़ लोग आते हैं

पकड़े कई अपराधी

शहर की यह तीसरी आंख अपराधियों की पहचान करने, उनको पकडऩे में मददगार साबित हो रहा हैअभी हाल ही में तीन अक्टूबर को सिगरा पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से बनारस स्टेशन से घर जा रही महिला का पर्स लूटने वाले अपराधी मासूम रजा को गिरफ्तार किया थापुलिस टीम ने 53 कैमरे खंगाले थेबीते माह चोलापुर और शिवपुर के रिंग रोड पर गोली मारकर लूटकांड के आरोपितों को सीटी कमांड कंट्रोल सेंटर के जरिए ही पकड़ा गयाबड़ागांव ने साड़ी कारोबारी से लूट के आरोपित पकड़े गए तो कचहरी के पास एक प्रशासनिक अधिकारी से अभद्रता का आरोपित भी पहचाना गयाएसीपी भेलूपुर की सूचना पर छेड़छाड़ में ऑटो चालक पकड़ायाकुल नौ लूट और छिनैती की घटनाओं में बदमाश पकड़े गएतेलंगाना का एक गिरोह भी पकड़ाया, जो चलते वाहनों से उचक्कागीरी करता थाबिहार का एक गिरोह भी जेल में है, जो किसी भी कॉलोनी में घुसकर बंद मकान को मिनटों में खंगाल देता था.

शहर में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे काफी मददगार साबित हो रहे हैंबनारस आने वाले कई पर्यटकों के गुम सामान को ढूंढ निकाला गया हैइसके अलावा अपराधियों की पहचान में मदद हो रही है.

आरएस गौतम, डीसीपी काशी जोन