वाराणसी (ब्यूरो)सारनाथ क्षेत्र के ङ्क्षसहपुर ङ्क्षरग रोड पर रविवार दोपहर एक ही परिवार के चार लोग खड़े थेवे मुंडन संस्कार में जाने के लिए आटो का इंतजार कर रहे थेइसी बीच संदहा से काल बनकर आ रही अनियंत्रित कार ने चारों को रौंद दियाइस भीषण दुर्घटना में महिला व दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गयाउसे बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया हैसड़क दुर्घटना को देखकर स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गयानाराज लोगों ने कार पर धावा बोल दियाकार को क्षतिग्रस्त कर दिया और चालक की पिटाई करते हुए अधमरा कर दियाइसके बाद मुआवजे की मांग को लेकर ङ्क्षरग रोड पर चक्का जाम कर दियाहालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया.

तेज रफ्तार में थी कार

मूल रूप से सारनाथ के हृदयपुर का रहने वाला विशाल राजभर ऊर्फ पुल्लू ङ्क्षसहपुर में सत्य नारायण के मकान में किराए पर परिवार के साथ रहता हैबड़ी बेटी पूजा के बेटे का मुंडन उसके ससुराल चोलापुर के भट्टपुरा कला में थाइसमें शामिल होने के लिए विशाल (50 वर्ष) अपनी पत्नी रमापत्ति देवी (45 वर्ष), तीन माह की नतिनी संध्या व तीन साल की अंशिका को लेकर ङ्क्षसहपुर ङ्क्षरग रोड बस स्टैंड के पास पहुंचासभी चोलापुर जाने के लिए आटो का इंतजार कर रहे थेइसी दौरान संदहा की ओर से तेज रफ्तार कार उन्हें रौंदते हुए रोड किनारे गड्ढे में जा गिरीकार की रफ्तार इतनी तेज थी कि चारों भी छिटककर गड्ढे में जा गिरेरमापत्ति, संध्या व अंशिका की मौके पर मौत हो गईविशाल गंभीर रूप से घायल हो गयाविशाल के पुत्र आशीष की तहरीर पर चालक के खिलाफ सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

लोगों ने किया चक्का जाम

घटना की जानकारी होते ही ङ्क्षसहपुर से बड़ी संख्या में लोग ङ्क्षरग रोड पहुंच गएकार को ईंट-पत्थरों से मारकर क्षतिग्रस्त कर दियाचालक चूनाडीह के सुरेश मौर्या की जमकर पिटाई करते हुए दो घंटे तक ङ्क्षरग रोड पर चक्का जाम कर दियासूचना मिलने पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गईघायल चालक सुरेश मौर्या व विशाल को पंदीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल भेजाउनकी हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने बीएचयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

मुआवजे की मांग

चक्का जाम किए लोगों ने मुआवजे के रूप में विशाल के बेटे को चार लाख रुपये, आवास और जमीन देने की मांग कीपुलिस समझाने का प्रयास करती रही लेकिन लोग नहीं मान रहे थेपुलिस अधिकारियों ने मुआवजे का आश्वासन दिया, इसके बाद जाम समाप्त हुआ.