वाराणसी (ब्यूरो)। जीआरपी व आरपीएफ ने चेङ्क्षकग के दौरान शनिवार की रात दो व्यक्तियों को पकड़ा। दोनों बिहार के आरा जिले के निवासी राजा कुमार वर्मा और अमरेंद्र कुमार हैं। इनके पास से 38 लाख 53 हजार 750 रुपये बरामद हुए। पूछताछ में दोनों ने खुद को सर्राफा व्यापारी बताया और कहा कि वाराणसी में सोने-चांदी का व्यापार करते हैं। हालांकि, दोनों रुपयों से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सके। बरामद रुपये को आयकर विभाग वाराणसी को सुपुर्द कर दिया गया। बिहार से आए दोनों युवकों को भी आयकर विभाग को सुपुर्द किया गया.
अधिक भीड़ उमड़ी
दरअसल, माघ पूर्णिमा के दिन वाराणसी गंगा स्नान करने जाने के लिए जंक्शन पर शनिवार की रात अधिक भीड़ उमड़ी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जीआरपी व आरपीएफ के जवान चेङ्क्षकग कर रहे थे। बिहार की ओर से आने वाली ट्रेनों में विशेष नजर रखी गई। जवान चेङ्क्षकग करते हुए जब जंक्शन के प्लेटफार्म एक के स्लोङ्क्षपग सीढ़ी के पास पहुंचे तो वहां दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े दिखाई दिए.
पीठ पर काले बैग
दोनों के पास काले रंग के पि_ू बैग थे। जवानों को देखकर दोनों कुछ परेशान दिखाई देने लगे और इधर-उधर ताकने लगे। उनकी एक्टिविटी देख जवानों को संदेह हुआ तो उन्होंने युवकों को रोका और पूछताछ करने लगे। दोनों सवालों का सही-सही जवाब नहीं दे पा रहे थे और काफी घबराए लग रहे थे।
बैग की तलाशी
पूछताछ में जब कुछ क्लीयर नहीं हुआ तो जवानों ने उनके बैग की तलाशी लेने का निर्णय लिया। तलाशी की बात सामने आते ही दोनों के चेहरे पर हवाईयां उडऩे लगी। बैग खोला गया तो जवान भी सकते में आ गए। बैग में केवल 500-500 के नोंटों की गड्डियां नजर आ रही थीं.
ले जाए गए थाने
दोनों के बैग देखने के बाद बाद जवान उन्हें जीआरपी थाने ले गए। थाने में बैग में मौजूद रुपयों की गिनती की गई तो वे कुल 38 लाख 53 हजार 750 रुपये निकले। जब उनसे एक साथ इतनी रकम लेकर चलने को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने बताया कि वे सोने-चांदी का व्यापार करते हैं और रुपये उसी की खरीद फरोख्त के लिए हैं। हालांकि वे रुपयों से संबधित कागजात नहीं दिखा सके।
आयकर विभाग को सूचना
दोनों के जवाब से संतुष्ट नहीं होने की स्थिति में जीआरपी थाने से आयकर विभाग को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे आयकर विभाग के लोगों के हवाले दोनों युवक कर दिए गए। यही नहीं इनके पास से मिले रुपये भी आयकर विभाग को सौंप दिए गए। इन्हें पकडऩे वाली टीम में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संजीव कुमार ङ्क्षसह सहित रमेश चंद्र, मुन्ना लाल आदि शामिल थे.
दोनों युवक बिहार के आरा जिले के रहने वाले राजा कुमार वर्मा और अमरेंद्र कुमार हैं। इनके पास मिले रुपयों के साथ उन्हें आयकर विभाग के हवाले कर दिया गया है। ये युवक रुपयों को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं सके।
सुरेश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर, जीआरपी थाना, पीडीडीयू जंक्शन