वाराणसी (ब्यूरो)। नलों से आ रहा दूषित पानी अब बच्चों की जान लेने पर आमादा हो गया है। आदमपुर में सीवरयुक्त पानी पीने से दो बच्चे अस्पताल में पहुंच गए हैं। इससे आक्रोशित पब्लिक ने सोमवार को आदमपुर आफिस में पहुंचकर न सिर्फ घेराव किया बल्कि जमकर नारेबाजी की। इसके अलावा शहर के कई ऐसे वार्ड हैैं, जहां दूषित जल की सप्लाई हो रही है। इसकी जानकारी जलकल के अधिकारियों के होने के बाद भी दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर पब्लिक का गुस्सा कभी भी फूट सकता है.
लगातार बढ़ रहा आक्रोश
शहर में सीवर युक्त पानी को लेकर पब्लिक का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही खोजवां में पार्षद को बंधक बनाकर लोगों ने आक्रोश जताया था। सोमवार को भी आदमपुर पंपिंग स्टेशन पर पार्षद समेत दर्जनों पब्लिक ने जमकर आक्रोश जताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दूषित जल की सप्लाई जल्द नहीं बंद की गई तो शहर की जनता कभी भी सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होगी.
दो बच्चे हुए बीमार
आदमपुर जोन के दीवानगंज, चौहट्टा और पठानी टोला में पिछले दो महीने से दूषित जल नलों से आ रहा है। इसकी शिकायत वहां के पार्षद बबलू शाह ने कई बार विभाग के अधिकारियों से की, लेकिन उसका निस्तारण नहीं किया। नतीजा यह रहा कि अब दूषित पानी पीने से बच्चे बीमार हो रहे हैं। उस्मान अली और भाविका दो बच्चों का इलाज चल रहा है। पार्षद बबलू शाह का कहना है कि दूषित जल की सप्लाई को नहीं रोका गया तो बच्चों की संख्या और बढ़ सकती है.
सीवर का आ रहा काला पानी
नलों से सुबह हो या फिर शाम, काला पानी आ रहा है। कई लोगों ने कहा कि नलों का पानी बंद कर कंटेनर का पानी पीने को मजबूर हैं। सीवरयुक्त पानी की शिकायत कई बार पब्लिक ने पार्षद बबलू शाह से की थी। आम पब्लिक की समस्या को लेकर आज धरना-प्रदर्शन किया और जलकल विभाग के अफसरों के खिलाफ नारेबाजी की.
100 से अधिक मुहल्ले चपेट में
सीवरयुक्त पानी की चपेट में शहर के 100 से अधिक मुहल्ले हैं। इनमें पिछले कई माह से दूषित जल आ रहा है। इनमें मध्यमेश्वर, खोजवां, शिवाला, हनुमानघाट, रानीगंज, गौरीगंज, सोनारपुरा, भेलूपुर, सरैया, चेतगंज, जैतपुरा, कोनिया, नेवादा, सुंदरपुर, चितईपुर, लंका, सामनेघाट, दुर्गाकुंड, भदऊंचुंगी समेत कई मुहल्लों में सीवर का पानी आ रहा है.
विभाग के पास नहीं इंतजाम
आक्रोशित पब्लिक का कहना है कि नगर आयुक्त फोन नहीं उठाते हैं। विभाग के पास सीवरयुक्त पानी के निस्तारण के लिए कोई इंतजाम नहीं है। गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में नलों से स्वच्छ जल आने की बजाय सीवरयुक्त पानी आएगा तो पब्लिक क्या इस्तेमाल करेगी.
पिछले तीन से चार महीने से क्षेत्र में नलों से सीवर का पानी आ रहा है। इसकी जानकारी नगर आयुक्त से लेकर जलकल जीएम को है। इसके बाद भी निस्तारण नहीं किया जा रहा है.
बबलू शाह, पार्षद
जलकल विभाग के अधिकारी समस्याओं के निस्तारण में लगे हुए हैं। आम पब्लिक को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए पाइप बदलने का कार्य किया जा रहा है.
संदीप श्रीवास्तव, पीआरओ
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा शहर की समस्याओं को लेकर कार्य करवा रहे हैं। फोन नहीं उठाते हैं तो आफिस में जाकर लोगों को मिलना चाहिए.
अशोक तिवारी, मेयर