वाराणसी (ब्यूरो)नेशनल हाईवे-19 पर मोहनसराय ओवरब्रिज पर स्पोर्ट्स बाइक की स्पीड ने घर के दोनों चिरागों को बुझा दियाट्रक को ओवरटेक कर आगे बढऩे के दौरान सामने आ रहे तेज रफ्तार वाहन से बचने की कोशिश में बाइक अनियंत्रित हो गईइसी दौरान पीछे आ रहे ट्रक ने बाइक को रौंद दियाड्राइवर मौके पर ट्रक छोड़कर भाग निकलापुलिस ने दोनों शवों को थाने के सामने रख दियापूरी रात शव वहीं पड़े रहेपुलिस की इस संवेदनहीनता का मामला सोशल मीडिया पर भी चला.

खबर घर पहुंची तो मचा कोहराम

मिर्जामुराद निवासी सगे भाई अमित और आशीष मिश्रा सुंदरपुर स्थित विश्वनाथ पुरी कालोनी में रहते थेबड़े भाई अमित को घर छोडऩे के लिए आशीष अपने दोस्त की स्पोर्ट्स बाइक से जा रहे थेमोहनसराय ओवरब्रिज के पास ट्रक से टकराते हुए दोनों भाई सड़क पर गिरे तो ट्रक ने कुचल दियाराहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लियाजेब से मिले कागजों से उनकी शिनाख्त कर घरवालों को सूचित कियाबेटों के घर आने के इंतजार कर रहे परिवार को जब हादसे की सूचना मिली तो कोहराम मच गयापरिवार के कई लोग रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचेपुलिस ने बाइक सवारों को कुचलने वाले ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लियामृतकों के चचेरे भाई श्रेयांश ने रोहनिया थाने में केस दर्ज कराया है.

पहले पति को खोया और अब दोनों बेटे

अमित जेसीबी का व्यवसाय करते थे, जबकि आशीष विद्युत विभाग में संविदाकर्मी थेडेढ़ दशक पूर्व पति की मौत के बाद अब दोनों बेटों को खोने के बाद मां अचेत पड़ गईंअब परिवार में केवल माता रेखा मिश्रा, अमित की पत्नी करिश्मा और उनका एक दो साल का बेटा बचा हैआशीष मिश्रा अविवाहित थाबेटों के खोने के गम में मां रेखा बार-बार बेसुध हो जा रही हैंवहीं पति और देवर को खोने वाली करिश्मा का रो-रोकर बुरा हाल हैदोनों महिलाओं को संभालने के लिए रिश्तेदार और आसपास के लोग पहुंचे हैं.

गांव में मातम का मौहाल

दो सगे भाइयों के मौत से सबका कलेजा कांप गयावहीं दोनों शवों का थाने के बाहर पूरी रात पड़े रहने से लोग दुखी हो गएसपा के महानगर सचिव राजबहादुर ने तो इसे संवेदनहीन कृत्य बताते हुए एक पोस्ट भी इंटरनेट मीडिया पर डाली, जिस पर कई तरह के कमेंट आएसोमवार सुबह से गांव में मातम का माहौल है.