वाराणसी (ब्यूरो)नगर निगम चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा प्रचार-प्रसार के लिए फोरह्वीलर वाहनों जबरदस्त मांग है, जबकि मतदान को करीब पांच दिन का समय शेष बचा हैअधिकतर ट्रेवेल्स संचालकों के यहां वाहनों की बुकिंग हो फुल हो चुकी हैसंचालकों का कहना है कि नगर निगम के चुनाव ने विधानसभा के चुनाव को भी पीछे छोड़ दिया हैअब तक करीब ढाई हजार से अधिक वाहनों की बुकिंग हो चुकी हैइसके बाद भी बुकिंग के लिए इन्क्वायरी आ रही हैइनमें सबसे ज्यादा लग्जीरियस वाहनों की डिमांड ज्यादा है जैसे इनोवा क्रिएस्टा, स्विफ्ट डिजायर शामिल हैैंयही नहीं वोटरों के लिए पूड़ी-सब्जी और जलेबी का भी इंतजाम किया जा रहा हैइसके लिए शहर के कई हलवाई भी चुनाव तक बुक हैं.

हाईटेक हुआ चुनाव का प्रचार-प्रसार

नगर निगम का चुनाव प्रचार काफी हाईटेक हो चुका हैपर्चा, पंपलेट तो बांटा ही जा रहा हैसाथ ही वोटरों को लुभाने के लिए उनको वाहन भी प्रोवाइड किया जा रहा हैसभी प्रत्याशी अपने-अपने स्तर से ट्रेवेल्स संचालकों को सेट कर रखे हैंवोटरों के जाने से लेकर आने तक का किराया खुद ही उठा रहे हंै.

मतदान के लिए भी वाहन की बुकिंग

मतदान के दिन भी वोटरों को घर से मतदान स्थल तक ले जाने के लिए भी वाहनों की बुकिंग की गई है, ताकि मतदाताओं को मतदानस्थल तक जाने के लिए परेशान न होना पड़ेशहर में तो कई प्रत्याशी गलियों में भ्रमण कर प्रचार-प्रसार कर रहे हैैं लेकिन शहर के आसपास के क्षेत्र में पांच से छह वाहनों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैयह सभी वाहन ट्रेवेल्स से मंगाया गया है.

अपने-अपने हिसाब से की है बुकिंग

ट्रेवेल्स संचालकों की मानें तो सभी प्रत्याशियों ने अपनी क्षमता के अनुसार वाहनों की बुकिंग कराई हैकई तो ऐसे जो पिछले एक हफ्ता से ही वाहन से प्रचार-प्रचार कर रहे हैैं, जो नए वार्ड बने हंै उनमें ज्यादा वाहन से प्रचार किया जा रहा हैइसके लिए वाहनों की बुकिंग भी की गयी हैशाम होते ही वाहन से रैली निकाली जा रही है

हलवाई के बढ़ गए भाव

विधानसभा चुनाव की तर्ज पर नगर निगम चुनाव में भी हलवाइयों के भाव बढ़ गए हैंआफ सीजन में भी हलवाइयों का धंधा चमक उठा हैसभी प्रत्याशी अपने वोटरों का खास ख्याल रखने के लिए प्रतिदिन पूड़ी-सब्जी और जलेबी बनवा रहे हंैइसके लिए वह अपने हलवाई को चुनाव तक बुक कर रखे हंै.

50 हलवाई चुनाव तक बुक

आमतौर पर अप्रैल का माह हलवाई के लिए आफ सीजन माना जाता हैमई माह से जब लगन शुरू होता है तो हलवाई की डिमांड बढ़ जाती हैइस बार नगर निगम चुनाव होने के कारण कई हलवाई बुक हो चुके हैंहलवाई का कहना है कि इस बार ज्यादातर प्रत्याशी सुबह व शाम को पूड़ी, सब्जी और जलेबी बनवा रहे हैंचुनाव तक अपने यहां बुक करा रखे हैंअब तक हम करीब 50 हलवाई को बता चुके हैं.

प्रतिदिन दो-दो हजार पैकेट तैयार कर रहे

चुनाव में पूड़ी-सब्जी व मिठाई की मांग से हलवाईयों के चेहरे खिल गए हैंरैली व सभा में आए कार्यकर्ताओं के लिए प्रतिदिन एक-एक पार्टी से दो-दो हजार पैकेट तैयार करने के आर्डर मिल रहा हैलिहाजा इन दिनों शहर के अधिकतर हलवाई आर्डर तैयार करने में व्यस्त हैं.

दिल खोलकर कर रहे खर्च

चुनाव में अधिक से अधिक मतों से विजय हासिल करने के लिए प्रत्याशी दिल खोलकर कार्यकर्ताओं पर खर्च कर रहे हैैंअपने कार्यालय में खाने-पीने की व्यवस्था तो कर ही रखे हैं, साथ ही जहां-जहां रैली व सभा कर रहे हैं, उसके लिए अलग से पूड़ी-सब्जी व मिठाई के पैकेट तैयार करवा रहे हैं ताकि कार्यकर्ताओं को कोई दिक्कत न हो.

गुलाब इतराया, गेंदा खा रहा भाव

तेज लगन और चुनाव ने फूल मंडियों में फूलों के भाव को हवा दिया हैलगन में जहां प्रतिदिन 30 से 35 लाख का कारोबार होता है वहीं इन दिनों चुनाव में फूल-मालाओं की खींच चलते गुलाब और गेंदा के भाव और बढ़ गए हैंगेंदा का बड़ा माला 550-650 रुपये सैकड़े मिलता था अब वहीं 1100-1300 रुपये सैकड़े में बिक रहा हैगुलाब का माला 50 रुपए प्रति पीस की दर से बिक रहा हैफूल विक्रेताओं का कहना था कि भीषण गर्मी में बहुत तेजी फूल मुरझा जा रहा हैइसके चलते किसानों को काफी नुकसान हो रहा हैऐसे में चुनाव और लगन में माला की खींच के चलते दाम और बढ़ गया है

एक दिन में 20 लाख की खपत

इंग्लिशिया लाइन और बांसफाटक मंडी को मिला कर एक दिन में 15 से 20 लाख रुपये से अधिक माला-फूल की बिक्री होती हैलगन तो रहता ही है लेकिन चुनाव की वजह से भी माला-फूल के दाम बढ़ गए हैं.

प्रत्याशी प्रचार-प्रसार के लिए अपने हिसाब से वाहनों की बुकिंग करा रखे हैंवोटरों को जहां जाना और आना है, इसके लिए भी कई प्रत्याशियों ने वाहन बुक कराए हंैमतदान के लिए भी वाहन की बुकिंग हुई हैइसके अलावा कई प्रत्याशियों ने जब तक परिणाम नहीं आ जाता है, तब तक वाहनों की बुकिंग करा रखा है.

अभिषेक कुमार, ट्रेवेल्स संचालक

शहर में तो कम आसपास के क्षेत्र के लिए वाहनों की बुकिंग हुई हैआसपास के क्षेत्र में जो नए वार्ड बने हैैं, वहां पर प्रत्याशी वाहनों से ही प्रचार-प्रसार कर रहे हैमतदान के दिन के लिए भी वाहनों की बुकिंग की गयी है

संतोष सिंह, ट्रेवेल्स संचालक

चुनाव में प्रतिदिन पूड़ी-सब्जी बनाने के लिए आर्डर मिल रहा हैमतदाताओं के लिए प्रतिदिन पूड़ी-सब्जी का पैकेज तैयार किया जा रहा हैकई हलवाई को भी इसमें लगाया गया हैचुनाव तक हलवाई सिर्फ पूड़ी, सब्जी और जलेबी तैयार करेंगेइससे उनकी अच्छी आमदनी हो रही है.

रामविलास, हलवाई

लगन तो मई से शुरू होगाचुनाव में प्रतिदिन प्रत्याशी अपने लोगों के साथ प्रचार-प्रसार कर रहे हंैउनके खाने-पीने की व्यवस्था सौंपी गई हैपूड़ी-सब्जी का पैकेट तैयार किया जा रहा हैप्रतिदिन वितरण भी किया जा रहा है.

मदन, हलवाई