वाराणसी (ब्यूरो)छात्र नेता जितेंद्र यादव को गोली मारने के मामले में रामनगर पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया हैइसके पास से तमंचा व लोहे की राड बरामद हुईपुलिस अन्य आरोपितों की तलाश कर रही हैथाना प्रभारी भरत उपाध्याय के अनुसार जितेंद्र और उसके साथियों पर हमला करने वालों की तलाश के लिए बनाई गईं पुलिस की दो टीमें लगातार छापेमारी कर रही थींरविवार को जानकारी मिली कि नामजद दो आरोपित सीहाबीर निवासी दिलीप यादव उर्फ दरोगा व कोदोपुर निवासी पियूष ङ्क्षसह रामबाग पोखरे के पास मौजूद हैंपुलिस टीम ने घेरेबंदी करके उनको गिरफ्तार कर लियाउनकी निशानदेही पर हमले में इस्तेमाल तमंचा व लोहे की राड बरामद हुआ.

यह है घटना

बता दें कि शुक्रवार की शाम टेंट सिटी के पास बनी पुलिस चौकी से थोड़ी दूर चंदौली के पंदीनदयाल उपाध्याय (पीडीडीयू) नगर कोतवाली के कटेसर गांव निवासी जितेंद्र यादव को गोली मार दी गई थीगोली उसकी पीठ में लगकर पेट से पार हो गई थीउसे बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया हैइस मामले में उसके चाचा रङ्क्षवद्र यादव ने मुकदमा दर्ज कराया थाआरोप लगाया था कि कोदोपुर के सामने गंगा नदी किनारे बाइक से आठ-दस युवक आएइनमें दिलीप यादव व पियूष भी शामिल थेगाली-गलौज करने लगे लगेविरोध करने पर तमंचा से जितेंद्र को गोली मार दीउसे बचाने आए हरिओम को राड से मारकर घायल कर दिया.