वाराणसी (ब्यूरो)आर्य महिला पीजी कॉलेज में दो दिवसीय युवा महोत्सव अभ्युदय का आयोजन 15 फरवरी से किया गया है जो 16 तक चलेगाकॉलेज की प्राचार्या प्रोरचना दुबे ने बताया कि महोत्सव में नृत्य गायन और वादन का अनूठा संगम देखने को मिलेगाइसके अलावा भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है जिसमें छात्राएं अपने हुनर और बुद्धि, विवेक का प्रदर्शन करेंगी.

शुभारंभ आज

महोत्सव का शुभारंभ 15 फरवरी को महर्षि ज्ञानानंद सभागार में डीन ऑफ स्टूडेंट, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, प्रोफेसर अनुपम नेमा पूर्वाह्न 11 बजे करेंगेसमापन समारोह 16 फरवरी को अपराहन तीन बजे पद्मश्री पंडित शिवनाथ मिश्र सितार वादक (बनारस घराना) करेंगे

44 से अधिक प्रतियोगिताएं

युवा महोत्सव अभ्युदय के दौरान छात्राओं के लिए 44 प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैइनमें एकल शास्त्रीय गायन, पाश्चात्य एकल गायन, उप शास्त्रीय गायन , एकल समूह गायन, सितार वादन के साथ ही विभिन्न वाद-विवाद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगीइसके साथ ही ललित कला के अंतर्गत मेहंदी, रंगोली, पेंटिंग, कोलाज, फोटोग्राफी और पोस्टर मेकिंग जैसी प्रतियोगिताएं होगीमहोत्सव की संयोजिका प्रोफेसर जया मिश्रा व डॉक्टर अनामिका दीक्षित सहित मीडिया सेल की संयोजिका डॉ अनामिका सिंह व डॉक्टर ऋचा मिश्रा सहयोग करेंगी.