वाराणसी (ब्यूरो)सारनाथ थाना क्षेत्र के रंगील दास तिलमापुर चौराहे पर शुक्रवार सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने कथित भूमि विवाद में ट्रांसपोर्टर राजकुमार यादव को शुक्रवार की सुबह गोली मार दीदो गोली पीठ और एक सिर में लगने के कारण गंभीर घायल राजकुमार को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया हैवारदात करने के बाद हमलावर बलुआ जाने वाले मार्ग की ओर भाग निकलेकोतवाली थाना क्षेत्र के मुकीमगंज निवासी राजकुमार सुबह तकरीबन सात बजे अपनी स्कूटी से बेटे कार्तिक को सेंटजांस स्कूल छोड़कर घर लौट रहे थेवह स्कूल से करीब तीन सौ मीटर दूर रंगीलदास तिलमापुर चौराहे पर पहुंचे थे कि उनकी बाइक की गति धीमी पड़ते ही पीछा कर रहे दो बदमाशों में से एक ने दो गोलियां चलाईंएक गोली राजकुमार की पीठ तो दूसरी उनके पीठ और हाथ के बीच में जा लगी

दोबारा लौटकर मारी गोली

बाइक समेत उनके जमीन पर गिरने के बाद बदमाश तकरीबन सौ मीटर दूर जाने के बाद फिर से लौटे और सिर में एक गोली मरने के बाद बलुआ (चंदौली) जाने वाले मार्ग की ओर भाग निकलेपुलिस घायल राजकुमार को निकट स्थित दीर्घायु अस्पताल ले गई, जहां से उन्हें ङ्क्षसह मेडिकल फिर ट्रामा सेंटर (बीएचयू) रेफर कर दिया गयापत्नी ज्योति यादव ने परिवार के ही विजय यादव, अनिल यादव, ङ्क्षपटू उर्फ आशुतोष, सोनी यादव, आरती यादव, शिवम, रोहित, रवींद्र समेत आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया हैअसल में राजकुमार का अपने भाई विजय से ही जमीन को लेकर विवाद चल रहा हैहालांकि, विजय यादव फिलहाल जेल में हैएसीपी सारनाथ राजकुमार ङ्क्षसह ने कहा कि जांच में भूमि विवाद ही सामने आ रहा है.

खंगाल रहे सीसीटीवी कैमरा

डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने बताया कि वारदात की वजह प्रथमदृष्टया पुरानी रंजिश प्रतीत हुई हैघटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर बदमाशों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा हैपरिजनों से बातचीत कर राजकुमार की रंजिश के बारे में पता लगाया जा रहा हैसभी पहलुओं पर पड़ताल की जा रही है.