वाराणसी (ब्यूरो)। मोहनसराय में प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर (टीपी नगर) बहुत जल्द ही आकार लेगा। विकास प्राधिकरण इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए 20 करोड़ रुपये से यहां सुविधाएं विकसित करेगा। विकास प्राधिकरण अवस्थापना निधि से टीपी नगर में मूलभूत सुविधाएं विकसित की जाएंगी। टीपी नगर बनने के बाद शहर में भारी वाहनों का आना काफी होगा। इसके चलते प्रमुख मार्गों पर आम पब्लिक को जाम से निजात मिलेगी। इसके अलावा चार करोड़ रुपये की लागत से दशाश्वमेध, लहरतारा, फुलवरिया और शहर में अन्य स्थानों पर साइनेज व आई लव काशी के स्कल्पचर लगाए जाएंगे। शहर में सड़क, ओपन जिम, स्ट्रीट लाइट और शहर के सुंदरीकरण के लिए 41 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है.
कंसल्टेंसी की मदद ली जाएगी
ट्रांसपोर्ट नगर के अलावा वीडीए की प्लानिंग में रिंग रोड पर नई टाउनशिप, हॉट एयर बलून, असि नदी जीर्णोद्धार और सिटी डेवलपमेंट भी है। इसमें कंसल्टेंसी की मदद ली जाएगी। इसके लिए 75 लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया। शहर में फूड स्ट्रीट, फ्लाईओवर के नीचे रिक्रिएशनल एक्टीविटीज आदि पर कार्य के प्रस्ताव तैयार किया गया। इससे पहले संजय नगर कालोनी में 67 लाख से सड़क मरम्मत, 18 लाख रुपये से सुंदरपुर, करौदी, लंका में ओपन जिम बनाने का निर्णय लिया गया। शहर के पार्कों में इंदौर और बंगलुरू की तर्ज पर ओपन जिम के लिए एक करोड़ रुपये, लालपुर फेज-2 में इंटरलॉकिंग टाइल्स के लिए 3.50 लाख रुपये, रामनगर आवासीय योजना में नलकूप के लिए 30 लाख, सीएम एंग्लो नेपाली इंटर कालेज में मिट्टी भराई के लिए 26 लाख रुपये, पौधरोपण के लिए 50 लाख रुपये, रविंद्रपुरी लंका मार्ग के नगर सौंदर्यीकरण के लिए 36 लाख के बजट को मंजूरी दी गई है।
ट्रांसपोर्ट नगर में नए बस स्टैंड
ट्रांसपोर्ट नगर में नए बस स्टैंड की सौगात मिल सकती है। विकास प्राधिकरण ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य कराए जाएंगे। बस स्टैंड मोहनसराय में बनाया जाना है। इसके पहले वीडीए की ओर से ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में सड़क, जल निकासी के लिए सीवर और स्ट्रीट लाइट की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। कैंट स्टेशन के पास से बस अड्डे को विस्थापित करने के लिए वीडीए ने 12 स्थानों को चिह्नित किया है। बस स्टैंड के निर्माण का प्रस्ताव भी शासन को भेजा है। इसमें ट्रांसपोर्ट नगर में मोहनसराय के पास भी एक बस अड्डे का निर्माण प्रस्तावित है।
तीन चरणों में होगा काम
ट्रांसपोर्ट नगर में विकास के काम तीन चरणों में कराए जाएंगे। पहले चरण का काम कराया जा रहा है। दूसरे चरण में जमीनों को अलग-अलग साइज में बांटा जाएगा और सीवर बनाया जाएगा। तीसरे चरण में शहर के बीच से ट्रांसपोर्टरों को यहां विस्थापित किया जाएगा।
वीडीए की कार्य योजना
1.04 करोड़ परिषदीय विद्यालयों की मरम्मत और की मूलभूत सुविधाओं पर खर्च होंगे.
5 करोड़ प्राथमिक विद्यालयों की मरम्मत, स्टेडियम, आंगनबाड़ी केंद्रों पर खर्च होंगे.
3 करोड़ आशापुर, नटीनियादाई तिराह, अर्दली बाजार, स्ट्रीट, आदि सड़क पर प्रकाश व्यवस्था .
3 करोड़ पुलिस लाइन चौराहे से चौकाघाट व सर्किट हाउस मार्ग पर फुटपाथ के लिए.
1 करोड़ रुपये से रामनगर औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों लिया की मरम्मत की जाएगी.