वाराणसी (ब्यूरो)इटारसी-कटनी रेल मार्ग पर पुलिया टूटने से डायवर्जन और मुंबई में बारिश के चलते ट्रेनों का परिचालन फिर से बेपटरी हो गया हैइसका सीधा असर मुंबई रूट की ट्रेनों पर दिखने लगा हैहाल यह है कि मुंबई-वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस रविवार को अपने निर्धारित समय भोर के 3.30 बजे के बजाय 19 घंटे विलंबित रहीपवन एक्सप्रेस 18 घंटे की देरी से आने की सूचना का प्रसारण हुआ

सभी ट्रेनें प्रभावित

बारिश और बाढ़ से मुंबई से उत्तर भारत की ओर आने वाली लगभग सभी ट्रेनें प्रभावित हैंबारिश के अलावा इटारसी व कटनी के बीच रेल मार्ग पर एक पुलिया के टूट जाने से भी वाराणसी आने वाली ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा हैट्रेनों के लेटलतीफी से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैकैंट स्टेशन के प्लेटफार्म पर अचानक लोगों का दबाव बढ़ गयादुव्र्यवस्था बढऩे से यात्रियों को बैठने तक में फजीहत हुई.

ये गाडिय़ां हुई लेट

महानगरी एक्सप्रेस 19 घंटे, दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस नौ घंटे, पवन एक्सप्रेस 18 घंटे, काशी एक्सप्रेस 12 घंटेइसके अलावा गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस दस घंटे, अहमदाबाद गोरखपुर आठ घंटे, श्रमिक एक्सप्रेस पांच घंटे, ओखा एक्सप्रेस छह घंटे व दून एक्सप्रेस पांच घंटे तक विलंबित रही