वाराणसी (ब्यूरो)मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन से जयपुर जाने के लिए बनवारी लाल, मनीष, शशांक, मोहित करीब साढ़े चार बजे वाराणसी कैंट रेलवे जंक्शन पहुंचे तो डिस्प्ले बोर्ड पर कैंसिल देखकर उनके होश उड़ गएसंदेह होने पर पूछताछ केंद्र पर जानकारी की तो पता चला कि टे्रन कैंसिल हैइसके बाद सभी निराश होकर लौट गएदैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने पड़ताल की तो पता चला कि मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल नहीं, वह प्रतापगढ़ से अपने निर्धारित समय साढ़े आठ बजे चलेगीवाराणसी जंक्शन की लापरवाही से चार ही नहीं, बल्कि सोमवार को कई यात्रियों की मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन छूट गई.

ट्रेनों के परिचालन पर खासा असर

कैंट स्टेशन की यार्ड रीमॉडलिंग का ट्रेनों के परिचालन पर खासा असर पड़ा हैइस दौरान रेलवे की लापरवाही के चलते यात्रियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैंसोमवार को वाराणसी कैंट रेलवे जंक्शन ने हद कर दीजो ट्रेन रनिंग में है, उसे भी डिस्प्ले बोर्ड पर कैंसिल दिखा दियापूछताछ केंद्र के पास लगे डिस्प्ले बोर्ड पर हावड़ा दून, सारनाथ, कोटा एक्सप्रेस, अर्चना एक्सडीएनआर स्पेशल एक्स., हावड़ा मेल और मरुधर एक्सको कैंसिल दिखाया गया, जिसमें मरुधर एक्सकैंसिल नहीं थीडिस्प्ले बोर्ड पर कैंसिल देखकर कई यात्री स्टेशन से ही लौट गए, लेकिन कई यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट कराया था, जिसमें कैंसिल नहीं बता रहा थासंदेह होने पर पूछताछ केंद्र से जानकारी मांगी तो वहां भी गलत सूचना दी जा रही थीभ्रम की स्थिति पैदा होने पर बड़ी संख्या में यात्रियों ने प्रतापगढ़ का रुख नहीं किया.

निर्धारित समय पर चल दी ट्रेन

कैंट स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग के चलते 11 सितंबर से मरुधर एक्सप्रेस प्रतापगढ़ से चल रही हैवह प्रतिदिन अपने निर्धारित समय साढ़े आठ बजे प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन से चल रही हैसोमवार को वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर मरुधर एक्सप्रेस को कैंसिल बताया गयाबावजूद इसके ट्रेन अपने निर्धारित समय से जयपुर के लिए चल दीकैंसिल होने की गलत सूचना के चलते ट्रेन की कई बोगियों में यात्रियों की संख्या कम दिखी.

सूचना पट्ट में तीन दिन पुरानी जानकारी

ट्रेन कैंसिल होने की जानकारी ही नहीं, बल्कि वाराणसी कैंट रेलवे ने पूछताछ केंद्र के अंदर मौजूद सूचना बोर्ड पर सोमवार को ट्रेनों की अपडेट सूचना नहीं दी थीसोमवार की जगह शुक्रवार के दिन की ट्रेनों की जानकारी दे रखी थीइसे भी देखकर कई यात्रियों के अंदर भ्रम की स्थिति पैदा हो गईयही नहीं कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर यात्रियों की सुविधा के लिए लोहता के लिए ई बस चलाने की बात कही थी, लेकिन सोमवार को वह भी नहीं दिख रही थीइसके चलते यात्रियों को प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ा.

कई रूटों पर बसों का सहारा

यार्ड रीमॉडलिंग के चलते पहले ही 32 जोड़ी ट्रेनों का निरस्तीकरण, तीन दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का रूट डायवर्जन और ओरिजिनेटिंग स्टेशन बदला जा चुका हैइससे शक्तिनगर, सिंगरौली, रांची और रात में लखनऊ जाने के लिए ट्रेनें नहीं हैंउन रूटों पर बसें सहारा बनी हैं.

चार दिन के लिए सात जोड़ी ट्रेनें निरस्त

रेलवे ने अलग-अलग तिथियों में सात जोड़ी ट्रेनों को निरस्त कर दिया हैवहीं, राजधानी, कामायनी व बुंदेलखंड एक्सप्रेस के रूट बदले गए हैंउत्तर रेलवे की अधिसूचना के अनुसार कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-12357-58), हावड़ा-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-12371-72) दो से 12 1तूबर, बनारस-देहरादून जनता एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-15119-20), बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-15127-28) व बनारस-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-22541-42) दो से छह अ1तूबर और बनारस-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-15107-08) व बनारस-प्रतापगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-05117-18) तीन से छह अक्तूबर तक रद्द की गई हैं.

किसी स्टाफ की गलती से डिस्प्ले बोर्ड पर मरुधर एक्सप्रेस को कैंसिल दिखा दिया गयाइस मामले की जांच कराई जाएगीजो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगीवैसे ट्रेन अपने निर्धारित समय से प्रतापगढ़ से चल रही है.

गौरव दीक्षित, स्टेशन डायरेक्टर, कैंट