वाराणसी (ब्यूरो)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सोमवार को लंका से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर तक रोड शो और उसके बाद बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस तक जाने के दौरान मार्गों पर यातायात प्रतिबंध रहेगा। डीसीपी ट्रैफिक हृदेश कुमार के अनुसार रोड शो में शामिल होने वाले वाहनों के अतिरिक्त अन्य किसी वाहन को लंका व रोड शो मार्ग की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। उन्हें अन्य मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा.
इन मार्गों पर होगा वाहनों का डायवर्जन
-रामनगर चौराहा से टेंगरा मोड़ व पड़ाव
-सामनेघाट से टेंगरा मोड व पड़ाव
-सीर गेट तिराहा से डाफी पुलिस चौकी
-भिखारीपुर तिराहा से चितईपुर चौराहा
-भगवानपुर मोड़ तिराहा से छित्तूपुर
-नरिया तिराहा से करौंदी चौराहा
-चितईपुर चौराहा से करौंदी चौराहा
-संकट मोचन तिराहा से साकेत नगर कालोनी
-भेलूपुर चौराहा आइपी विजया
-सोनारपुरा तिराहा से भेलूपुर चौराहा
-रामापुरा चौराहा से गुरुबाग
-मैदागिन चौराहा विश्वेश्वरगंज, लहुराबीर
यहां रहेगी पार्किंग व्यवस्था
-कबीर नगर मैरिज लान बीएचयू
-कबीर नगर मैरिज लान से छित्तूपुर गेट तिराह तक रोड के किनारे
-रविन्द्रपुरी रोड पर
-भेलूपुर जलसंस्थान परिसर में
एंबुलेंस के लिए होगा आकास्मिक मार्ग
नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान बीएचयू व आसपास के हास्पिटल की ओर से मरीजों को लेकर आने वाले एंबुलेंस के लिए आकास्मिक मार्ग बनाया गया है। सामने घाट से आने वाले एंबुलेंस को करौंदी होकर मारुति चौराहे से बीएचयू की तरफ भेजा जाएगा। सुंदरपुर से आने वाले एंबुलेंस नरिया हैदराबाद होते हास्पिटल की तरफ जाएंगे। रविदास गेट की तरफ से वाले एंबुलेंस को नगवां चौकी के सामने से ट्रामा सेंटर की तरफ ले जाया जाएगा। वहीं रोड शो के दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए दुर्गाकुंड, गुरुधाम, कमच्छा, सिगरा मार्ग पर वाहनों का आवागन सुचारू रखा जाएगा। इसके लिए क्यूआरटी को तैनात किया जाएगा.