वाराणसी (ब्यूरो)। बनारस में सावन मेला अपने परवान पर चल रहा है। सेकंड सोमवार होने के चलते लाखों की तादात में आसपास के राज्यों से कांवरियों और श्रद्धालुओं का काशी आने का सिलसिला अनवरत रूप से जारी रहा। यातायात विभाग का दावा है कि भोले भक्तों और पब्लिक का सफर स्मूथ हो इसके लिए कई प्रयास जारी है। लेकिन, वास्तविकता यह है कि चौराहों पर सिपाही एक्टिव नहीं दिख रहे हैैं। अधिकतर जगहों पर बातचीत में मशगूल रहे सिपाही को जाम लगने के बाद ही अपनी लापरवाही का अहसास हो रहा है। सोमवार को दोपहर में दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने मलदहिया और तेलियाबाग चौराहे का रियलिटी चेक किया। पेश है रिपोर्ट.
सीन-1
ड्यूटी पर पंचायत
तेलियाबाग चौराहे पर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात जवान पेड़ के गोलंबर के पास आपस में किसी बात पर चर्चा में जुटे हुए थे। बेरोक-टोक के चलते एक फोरह्वïीलर चालक गोलंबर की कट से अंधरापुर जाने के लिए घुस गया। फिर क्याइतने में सिगरा की ओर से आने वाली गाडिय़ों और अंधरापुल से तेलियाबाग चौराहे से होकर जाने वाली वाहनों की कतारे आमने सामने आ गई, जिससे जाम की स्थिति बन गई। वाहनों के भोंपू और चालकों की तू-तू-मैैं-मैैं के बीच बातचीत में लीन जवानों को व्यवधान पहुंचा तो उनको अपनी लापरवाही का अहसास हुआ.
सीन-2
कैमरा लगा है ना
मलदहिया चौराहे पर यातायात के तीन सिपाही एक साथ जुटकर किसी गहन विषय पर रणनीति बनाने में खोए हुए मिले। साथ ही दो अन्य सिपाही भी दुनियादारी के बातों में रमे हुए थे। इधर, ट्रैफिक रूकने पर भी ई-रिक्शा और बाइक चालक शार्ट-कट मारकर निकल रहे थे। कई बार तो सामने से आ रहे वाहनों से टकराने से भी बच रहे थे। वहीं, दूर-दराज से कांवरियों को लेकर आए फोरह्वïीलर चालकों को रूट पता नहीं होने से वे परेशान होते दिखे। लेकिन, करीब आधे घंटे तक टस से मस नहीं हुए। एक ने तो इतना तक कहा कि कैमरा लगा ही है ना। जो करेगा, वही करेगा.
चेतावनी देने की जरूरत
मलदहिया चौराहे से गुजरने वाले बगैर हेलमेट लगाए बाइक चालकों की तादात में इजाफा हो गया है। सिगरा और लहुराबीर की तरफ से आने वाले हर तीसरा और चौथा बाइक सवार बगैर हेलमेट की पाया गया। बगैर हेलमेट के देखे जाने पर भी यातायात के सिपाही उन्हें चेतावनी देने की भी जहमत नहीं उठाए.
सोमवार होने के चलते सिपाही समय से अपने ड्यूटी में मुस्तैद रहे हैैं। सिग्नल के चलते रहने पर साइड में सुस्ता रहे होंगे। फिर भी स्मूथ आवागमन के लिए सिपाहियों को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए.
पंकज कुमार तिवारी, ट्रैफिक एसआई