-दो दिनों से शहर का हर इलाका जकड़ा है जाम में, पब्लिक का हो रहा बुरा हाल -मलदहिया से अंधरापुल, तेलियाबाग, कमच्छा व कई अन्य इलाकों में हालात बेकाबू 1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ 1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब कोशिशें बहुत हो रही हैं जाम से मुक्ति दिलाने की लेकिन बनारस में यह समस्य कम होने की बजाय और बढ़ती ही जा रही है। हाल ये है कि दो दिनों से शहर के अलग अलग इलाकों में सुबह से लेकर शाम तक पब्लिक को जाम का ही सामना करना पड़ रहा है। इससे इसमें फंसकर लोगों के ठंड में भी पसीने छूट जा रहे हैं। ऐसे में अब हर कोई बस यही गुहार लगा रहा है कि साहब जाम के खात्मे के लिए कुछ तो करिये इंतजाम। रोड पर महकमा फिर भी बेकाबू शहर में जाम के झाम को खत्म करने के लिए हर चौराहे व सड़क पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों की लंबी चौड़ी स्ट्रेंथ तैनात रहती है। खुद एसपी ट्रैफिक व सीओ ट्रैफिक जाम छुड़ाने के लिए सड़क पर पसीना बहा रहे हैं लेकिन पब्लिक को जाम की समस्या से छुटकारा ही नहीं मिल पा रहा है। हाल ये है कि इसके कारण लोगों को चंद किलोमीटर की दूरी तय करने में घंटों लग जा रहे हैं। सोमवार को लगे जाम के बाद मंगलवार को भी हालात सुधरे नहीं और जगह-जगह रोड ब्लाक होने से पूरे शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त नजर आई। सड़क है नहीं तो करें क्या जाम लगने के लिए कौन जिम्मेदार है? क्यों ऐसा हो रहा है? ये सब सवाल हर बार उठते हैं लेकिन इसका सॉल्यूशन कोई नहीं निकाल पा रहा है। हाल ये है कि शहर की सबसे बिजी सड़कों पर विकास कार्यो के नाम पर खोदाई जाम की प्रॉब्लम को और बढ़ाने का काम कर रही है। कोढ़ में खाज का काम कर रहा है शहर की अलग अलग सड़कों किया गया अतिक्रमण। इसके अलावा सड़कों पर ही अवैध रूप से संचालित हो रहे वाहन स्टैंड। लोकल थानों की मिलीभगत से सड़कों पर हो रहे कब्जे पर किसी अधिकारी का ध्यान नहीं है। इवेन पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र होने के बाद भी न तो पीएमओ जाम को लेकर कोई एक्शन ले रहा है और न ही सीएम योगी इस मामले में सख्त रवैया अपना रहे हैं। जिसके कारण हालात दिनोंदिन बिगड़ते जा रहे हैं। हर ओर रहा जाम मंगलवार को जाम का दंश पब्लिक ने हर सड़क पर झेला। नदेसर चौराहे से अंधरापुल तक वाहनों की कतार लगी रही तो चौकाघाट चौराहे से हुकुलगंज तिराहे तक वाहन रेंगते रहे। वहीं गोदौलिया, मलदहिया, लहुराबीर, सिगरा, मैदागिन, कबीरचौरा उधर कमच्था में तो हाल बहुत ही बुरा था। दोपहर में नदेसर, घौसाबाद, अंधरापुल और चौकाघाट भयंकर जाम की चपेट में रहे। पियरी से जालपादेवी, पियरी से बेनिया, चेतगंज से बेनिया, गिरजाघर और गोदौलिया से सोनारपुरा रोड भी जाम की चपेट में जकड़ी रही। सिगरा, कमच्छा, भेलूपुर में भी वाहन रेंगते रहे।
- # N