वाराणसी (ब्यूरो)। दशाश्वमेध क्षेत्र की समस्याओं को लेकर व्यापारियों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है। आक्रोशित व्यापारी शनिवार को मारवाड़ी युवक संघ में भवन में एकजुट होकर स्मार्ट सिटी के कार्यों का जमकर विरोध किया। कहा दशाश्वमेध क्षेत्र में आज तक यूरिनल का निर्माण नहीं किया गया। जाम और अतिक्रमण से आए दिन व्यापारियों को दिक्कत होती है। यहीं दुकानों के आगे फेरी पटरी वाले दुकान लगा देते इसके चलते बिक्री ठप हो जाती है.
आश्वासन के बाद भी नहीं हुआ कार्य
नगर निगम के आश्वासन देने के बाद भी दशाश्वमेध क्षेत्र में आज तक यूरिनल का निर्माण नहीं किया गया। न ही अतिक्रमण हटाया गया। अभियान के नाम पर सिर्फ सतही तौर पर कार्रवाई कर प्रवर्तन दल की टीम वापस लौट जाती है। टीम के वापस जाते ही फिर से दशाश्वमेध क्षेत्र में दुकानों का अतिक्रमण लग जाता है।
ई रिक्शा का अतिक्रमण
व्यापारियों ने कहा कि रात्रि नौ बजे के बाद यातायात पुलिस के जवान न होने के कारण गोदौलिया एवं गिरजाघर के पास हज़ारों की संख्या में ई रिक्शा एवं ऑटो का अतिक्रमण लग जाता है। इसके चलते चौराहे पर जाम लगा रहता है। आए दिन बिना किसी सूचना के दोपहिया वाहनों पर रोक दिया जाता है। व्यापारियों ने कहा कि इसका निस्तारण नहीं किया गया तो सभी व्यापारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर संरक्षक अशोक जायसवाल, श्रीनारायण खेमका, अध्यक्ष सुरेश तुलस्यान, महामंत्री दीपक वासवानी, अनिल सेठ अन्नू सुशील मोहनानी, विनय यादव, महेश पोद्दार, आशीष पोद्दार, कमल रुपानी, प्रेम पेशवानी, श्याम साहू तुलसीदास खानचंदानी, दिलीप छुगानी, जयकिशन खत्री, अशोक जेसवानी, अजय ग्वाल ,मन्नू जेसवानी, नितेश नरसिंघानी, हिमांशु ख़ानचंदानी मौजूद थे.