वाराणसी (ब्यूरो)बनारस से आगरा तक फ्लाइट से यात्रा करनी हो तो अब ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं होगीबनारस से लखनऊ तक हवाई सेवा का उपयोग करेंवहां से कुछ देर बाद ही आगरा के लिए सीधी फ्लाइट मिल जाएगीये सेवा इंडिगो ने रीजनल कनेक्टिविटी के तहत शुरू की हैपिछले महीने अक्टूबर में पर्यटन नगरी खजुराहो के लिए दो फ्लाइटें शुरू की गईंविंटर सीजन में खजुराहो के लिए अच्छा एयर ट्रैफिक मिलता हैसितंबर में मुंबई और हैदराबाद के लिए फ्लाइटें शुरू हुईंइसके अलावा वाराणसी एयरपोर्ट से जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी की फ्लाइटें भी खूब उड़ान भर रही हैंदेश में जितने भी टूरिज्म सिटी हैं, सभी काशी से कनेक्ट होने के लिए बेकरार हैं.

आगरा और बनारस की कनेक्टिविटी

आगरा से लखनऊ प्रतिदिन की हवाई सेवा हैआगरा से दोपहर 3.55 बजे फ्लाइट संचालित होकर शाम 5.00 बजे लखनऊ पहुंचती हैंयहां लगभग 1.20 घंटे के अंतराल के बाद शाम 6.20 बजे लखनऊ से बनारस के लिए सीधी फ्लाइट मिल जाएगीये फ्लाइट शाम 7.25 बजे बनारस के एयरपोर्ट पर उतरेगीबनारस में घूमने फिरने के बाद अगले दिन रात 8.15 बजे लखनऊ के लिए फ्लाइट से रात 9.20 बजे लखनऊ पहुंचकर वहां रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन लखनऊ से दोपहर 2.20 बजे उड़ान भरकर दोपहर 3.15 बजे आगरा आ सकते हैं.

टूरिस्ट की फस्र्ट प्रिफरेंस पर बनारस

देव दीपावली देखने के लिए पांच लाख से अधिक टूरिस्ट वाराणसी पहुंचेयही नहीं बनारस में हर समय पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हो रही हैआम दिनों में बड़ी संख्या में पर्यटक बाबा विश्वनाथ के दर्शन, गंगा आरती और बनारस घूमने आ रहे हैंदेश के विभिन्न हिस्सों से आगरा, अयोध्या, जयपुर, दिल्ली घूमने वाले टूरिस्ट की फस्र्ट प्रिफरेंस बनारस ही हैइसके चलते टूर प्लानर ने अब टूर पैकेज में बनारस और अयोध्या को एड कर दिया है.

राही टूरिस्ट बंगलो में बढ़ रही क्षमता

बदलते बनारस की तस्वीर देखने के लिए यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही हैऐसे में पर्यटन विभाग अपने होटलों की क्षमता और सुविधा बढ़ रहा हैवाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास राही टूरिस्ट बंग्लो का प्रदेश सरकार जीर्णोद्धार कर रही हैइस पर सात करोड़ चार लाख रुपये खर्च होंगे। 3 करोड़ 3 लाख की पहली किस्त रिलीज हो चुकी हैपर्यटन विभाग इसके लिए राही टूरिस्ट बंग्लो में कमरों की संख्या बढ़ाने के साथ ही इसका जीर्णोद्धार भी कर रहा हैपहले यहां 24 कमरे थेइनमें से 20 कमरों का जीर्णोद्धार हो रहा है। 14 नए कमरे बन रहे हैंअत्याधुनिक सुविधा और बेहतरीन इंटीरियर के साथ टूरिस्ट बंगलो में अब 38 कमरे हो जाएंगे.

7 करोड़ चार लाख रुपये से कैंट स्टेशन परेड कोठी स्थित टूरिस्ट बंगलों में 14 नए कमरों का निर्माण हो रहा है। 20 कमरों का जीर्णोद्धार किया जा रहा हैइसके अलावा अंडर ग्राउंड पार्किंग, रेस्तरां आदि का निर्माण होगा, जिससे पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी न हो.

-राजेंद्र रावत, डिप्टी डायरेक्टर पर्यटन विभाग

देश के हर पर्यटन सिटी से बनारस को कनेक्ट किया जा रहा हैआगरा से बनारस की फ्लाइट से एक शहर से दूसरे शहर को कनेक्ट करने से पर्यटन को काफी लाभ होगाअब पर्यटक आगरा के बाद बनारस घूमेंगेवापसी में राजधानी लखनऊ में साइट सीन करने के बाद मात्र दो घंटे में अयोध्या पहुंच जाएगायहां श्रीराम मंदिर के भी दर्शन कर सकेगा.

-जयंत जायसवाल, टूर प्लानर

बनारस से आगरा को फ्लाइट से कनेक्ट करना अच्छी पहल हैइसी तरह से अन्य शहरों को भी कनेक्ट करना चाहिएइसके लिए बनारस से संचालित फ्लाइटों का समय भी अन्य शहरों में पहुंचने और वहां से अन्य शहरों को जाने वाली फ्लाइटों के समय का मिलान सही करना होगा.

-राहुल मेहता, अध्यक्ष, टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन