वाराणसी (ब्यूरो)बनारस हमेशा से ही खाने के मामले में सबसे आगे रहा हैपूड़ी-कचौड़ी से लेकर चाट गोलगप्पे आदि यहां के फेवरेट डिश में शामिल हैैंयहां आने वाले लोग इनका स्वाद जरुर चखते हैं, लेकिन इन दिनों लोगों को यह स्वाद कुछ फीका-फीका सा लगने लगा हैइसकी वजह सब्जियों खासकर टमाटर और अदरक के बढ़ते भाव हंैआपको शायद यह बताने की जरूरत नहीं है कि बनारस का टमाटर चाट कितना फेमस और स्वादिष्ट होता है, जो भी एक बार खा ले वो इसका मुरीद हो जाता है, लेकिन इधर 160 रुपए किलो बिक रहे टमाटर की वजह से चाट से टमाटर गायब हैइसके कारण लोगों को चाट का टेस्ट नहीं मिल रहादुकानदार चाट की कीमत बढ़ाने के बजाए क्वालिटी से समझौता कर रहे हैं

चाट में टमाटर के बजाय छोला

चाट लगाने वाले ढेला-खुमचा हो या दुकान हर जगह टमाटर चाट से टमाटर गायब मिल रहा हैदुकानदार ग्राहकों परोसने वाले टमाटर चार्ट में टमाटर कम छोला ज्यादा दे रहे हैवहीं ग्राहकों का भी कहना हैं कि चाट में टमाटर न होने से उन्हें वो स्वाद नहीं मिल रहा जो पहले मिलता थाग्राहकों का कहना है कि दुकानदार उनके साथ धोखा कर रहे हैंयह चाट दिखने में तो बिल्कुल टमाटर जैसा है, लेकिन खाने पर पता चल रहा है कि उसमें टमाटर नदारत हैलाल-लाल दिखने के लिए उसमें रंग का इस्तेमाल किया जा रहा है.

चाट का रेट नहीं बढ़ा सकते

वहीं चाट बेचने वाले दुकानदारों का कहना हैं कि टमाटर का रेट आसमान छू रहा हैऐसी स्थिति में इसे चाट में उतनी मात्रा में नहीं मिला सकते जितनी मात्रा में पहले मिलाते थेचाट दुकानदार अशोक कुमार बताते है कि उनकी भी मजबूरी है, अगर चाट का रेट बढ़ाते है तो लोग उसे अफोर्ड नहीं कर पाएंगेइसलिए रेट बढ़ाने से बेहतर है कि टमाटर की मात्रा कम कर छोला ही बढ़ा दिया जाएजब रेट कम होगा तो फिर से ग्राहकों को वैसा ही चाट मिलने लगेगासिर्फ चाट ही नहीं बनारस में सुबह के फेमस नाश्ते में मिलने वाले पूड़ी-सब्जी से सब्जियां भी गायब हो रही हैसब्जियों के दाम बढऩे की वजह से लोग ज्यादातर आलू का इस्तेमाल कर रहे हैं

पांच रुपए में अदरक वाली चाय पॉसिबल नहीं

मार्केट में अदरक के भाव तो सबसे ज्यादा चढ़ा हुआ हैइसकी वजह से लोगों को अदरक वाली चाय नहीं मिल पा रही हैअदरक वाली चाय के शौकिन लोगों को इस समय फिकी चाय ही पीना पड़ रहा हैबनारस में हजारों चाय की दुकानें है, लेकिन आपको किसी भी दुकान पर अदरक वाली चाय नहीं मिल सकतीजिन दुकानों पर हर चाय में अदरक का इस्तेमाल होता था, वे दुकानदार सिर्फ चीनी-चायपत्ति से ही चाय बना रहे हैंचाय दुकानदार नंदू का कहना है कि इलाइची की कीमत पहले ही आसमान छू गई है और अब अदरक 320 रुपए किलो होने से इसका इस्तेमाल चाय में नहीं हो रहा हैलोगों को पांच रुपए में चाय चाहिए, अब इस कीमत में अदरक डालकर चाय देना पॉसिबल नहीं है.