वाराणसी (ब्यूरो)बारिश होने के बाद भले ही लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली हो, लेकिन इस गर्मी के ताप से सब्जियों पर महंगाई की आग अब भी बरस रही हैअदरक के भाव 240 रुपये किलो तो टमाटर के दाम 100 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं। 40 प्रतिशत तक परवल की आवक में कमी के चलते दाम दोगुना तक बढ़ गए हैंसब्जियों की कीमतें बढऩे से गृहणियों का बजट बिगड़ गया हैसब्जी विक्रेताओं की मानें तो भीषण गर्मी के कारण सब्जियों की पैदावार कम हो गई हैइस वजह से पिछले एक सप्ताह में सब्जियों की कीमत में बेतहाशा वृद्धि हुई है.

सलाद से टमाटर गायब

सब्जियों का स्वाद बढऩे की बात हो या चाय में औषधीय गुण घोलने कीअदरक का बढ़ा भाव दोनों का जायका बिगाड़ रहा हैथोक कारोबारी बता रहे हैं कि महाराष्ट्र में इस बार अदरक की पैदावार बेहद कम हुई है, जिससे थोक में 180 रुपये तो फुटकर में 240 रुपये किलो बिक रहा हैइससे अदरक वाली चाय भी लोगों को मुश्किल से मिल रही हैवहीं टमाटर के दाम आसमान छूने से घरों में सलाद से टमाटर गायब होने लगा है.

नेनुआ 50 रुपये किलो

व्यापारियों का कहना है कि भीषण गर्मी व लू के चलते सब्जियों के भाव आसमान छूने लगे हैंआमतौर पर 20 रुपए किलो बिक रहा टमाटर इन दिनों 80 से 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। 15 से 20 रुपये प्रति किलो बिकने वाला नेनुआ भी जहां 50 रुपये किलो बिक रहा हैवहीं परवल, करैला, लौकी व बोड़ा समेत अन्य हरी सब्जियों के भाव में तेजी छाई हुई हैथोक से लेकर फुटकर तक सब्जियों के भाव में आई तेजी से एक बार फिर लोगों की थाली से सब्जियां गायब होने लगी हैं

50 फीसदी की बढ़ोतरी

पहडिय़ा मंडी के व्यापारियों का कहना है कि समय पर बारिश नहीं होने के कारण सब्जियों की आवक कम हुई हैइसके कारण करीब-करीब हर सब्जी महंगी हो गई हैसब्जी विक्रेता सुनील सोनकर ने बताया कि यही सब्जियां एक सप्ताह पहले तक सस्ते दर पर बिक रही थींअब इसमें 40 से 50 फीसदी तक बढ़ोतरी हो चुकी है.

आवक में आई कमी

मंडी में परवल बहराइच, गाजीपुर व बलिया से आ रहा हैइसमें भी पहले से 40 प्रतिशत तक आवक में कमी आई हैइससे थोक से लेकर फुटकर तक में परवल महंगा बिक रहा हैमंडी के अढ़तिया अशोक केशरी ने बताया कि जून में स्थानीय सब्जियों की आवक ऐसे तो कम हो जाती है, लेकिन इस बार कुछ अधिक ही कमी आई हैइससे भाव में तेजी हैजिन सब्जियों की आवक कम हुई है उनमें खीरा, लौकी, नेनुआ, सतपुतिया, भिंडी तथा करैला आदि शामिल हैं.

सब्जियों के भाव

सब्जी पहले अब

फूलगोभी 25 पीस 50-60

नेनुआ 20-25 50

हरा मिर्चा 20-30 40-50

लौकी 20-25 30-35

खीरा 15-20 40-50

परवल 40-50 70-80

बैगन 20-25 30-40

बोड़ा 30-35 40-50

टमाटर 20-25 80-100

अदरक 130-140 220-240

भिंडी 20-25 50-60

प्याज 15-20 25-30

आलू 15-18 20-25

नोट : सब्जियों के भाव प्रति किग्रा में है.