वाराणसी (ब्यूरो)। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का नया मेयर कौन होगा और मिनी सदन में किस दल का दबदबा होगा, इसका फैसला शनिवार शाम तक लगभग हो जाएगा। बनारस के निकाय चुनाव के रिजल्ट इस पर देशभर की निगाहें टिकी हुई हैं। वाराणसी के दो नगर निकायों को लेकर मतगणना की तैयारी वाराणसी प्रशासन ने पूरी कर ली है। इसमें नगर निगम के 100 वार्डों की मतगणना शनिवार को 50 टेबल पर होगी, जहां महापौर व पार्षदों को मिले वोटों की गिनती पूरी की जाएगी। पहडिय़ा मंडी के राज्य भंडारण कक्ष में मतगणना के लिए इंतजामों को पुख्ता कर लिया गया है। सीसीटीवी से निगरानी के साथ ही सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है। वहीं गंगापुर नगर पंचायत के अध्यक्ष और पार्षदों के चुनाव की गिनती राजातालाब तहसील में होगी.
8 बजे से शुरू होगी मतगणना
बनारस के प्रथम नागरिक के भाग्य का फैसला बीते 4 मई को मतपेटिकाओं में बंद हो चुका है, अब सबकी निगाहें शनिवार होने वाले वोटों की गिनती पर टिकी हुई हैं। महापौर और पार्षदों के चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी और रुझान 11 बजे तक मिलने लगेगा। दोपहर बाद धीरे-धीरे परिणाम भी आने लगेगा। कुल 27 चक्रों में मतगणना होगी। नगर निगम में महापौर और 90 पार्षदों का कार्यकाल पांच जनवरी को समाप्त हो गया था। छह जनवरी से नगर आयुक्त प्रशासक की भूमिका में आ गए थे। करीब 127 दिन बाद बनारस को मेयर व जनता को पार्षद मिल जाएंगे.
वाराणसी के रिजल्ट पर पूरे देश की निगाहें
वाराणसी का महापौर कौन होगा, इस पर जनता द्वारा लगाए गए मुहर पर निर्णय शनिवार शाम तक आएगा। वाराणसी के नगर निकाय चुनाव के रिजल्ट पर पूरे देश की निगाहें हैं। क्योंकि काशी का चुनावी रिजल्ट सियासी गलियारों में काफी अहमियत रखता है। योगी सरकार के विकास का बनारस मॉडल और कानून व्यवस्था पर लड़े गए चुनाव को जनता ने अपने नजरिए से देखकर 4 मई को जो अंक दिए थे, उसका रिजल्ट दूरगामी होगा। 2022 में हुए नए परिसीमन में नगर निगम में 87 गांव एवं नगर पालिका परिषद रामनगर तथा नगर पंचायत सुजाबाद डोमरी शामिल हो गए हैं। नए शहरी लोग चुनाव के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शनिवार को नगर निगम में 11 मेयर प्रत्याशी और 100 वार्ड के 637 पार्षदों के भाग्य का फैसला हो जाएगा।
6 लाख 49 हजार 915 वोट पड़े
वाराणसी नगर निगम चुनाव में कम वोट प्रतिशत ने प्रत्याशियों की चिंता बढ़ा रखी है। वाराणसी में शहरी मतदाताओं से ज्यादा उत्साह ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं ने दिखया था। नगर निगम चुनाव में 16 लाख 7 हजार 905 मतदाताओं में से 6 लाख 49 हजार 915 मतदाताओं ने वोट डाला था। जो सिर्फ 40.42 प्रतिशत था। वही गंगापुर नगर पंचायत में 6 हजार 728 वोटों में से 5 हजार 284 मत पड़े थे। यहां का प्रतिशत 78.54 था.
विजय जुलूस निकालना प्रतिबंधित
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन परिणाम की घोषणा के उपरान्त विजय जुलूस निकालना प्रतिबंधित रहेगा। डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी एस। राजलिंगम ने आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने तथा विजय जुलूस नही निकाले जाने के लिए सभी को निर्देशित किया है.
मोबाइल के साथ प्रवेश नहीं
जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार मतगणना हॉल में मतगणना कार्य में लगे अधिकारी/कर्मचारी मोबाइल के साथ प्रवेश नहीं करेंगे। केवल निर्वाचन अधिकारी को आयोग के वेबसाइट पर फीडिंग के लिए लॉगिन करने के लिए ओटीपी की आवश्यकता होगी। इसलिए मतगणना के दौरान निर्वाचन अधिकारी अपने रजिस्टर्ड मोबाइल का प्रयोग मतगणना स्थल पर कर सकते हैं, परन्तु इसका प्रयोग मात्र ओटीपी प्राप्त करने के लिए करेंगे, न कि किसी अन्य कार्य के लिए। मतगणना कार्य में लगे अधिकारी/कर्मचारी का मोबाइल जमा कराने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ड्यूटी लगायी गयी है.