-महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सेमेस्टर एग्जाम में बढ़ा गैप
- स्नातक व स्नातकोत्तर सेमेस्टर एग्जाम में अब दो पेपर के बीच दो दीन का अंतराल
::: प्वाइंटर :::
18
मार्च से शुरू होने वाले हैं सेमेस्टर एग्जाम
64
हजार स्टूडेंट्स अपीयर होंगे परीक्षा में
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन ने स्टूडेंट्स की मांग मान लिया है। यूनिवर्सिटी में स्नातक व स्नातकोत्तर सेमेस्टर एग्जाम में अब गैप दे दिया गया है। दोनों एग्जाम के टाइम टेबल में बुधवार को बदलाव कर दिया गया है। संशोधित टाइम टेबल में परीक्षाíथयों को दो पेपर के बीच दो दिन का गैप दिया गया है। ऐसे में वाराणसी सहित पांच जिलों के हजारों छात्रों को राहत मिल गयी है। इसके अंर्तगत प्रत्येक पेपर की तैयारी के लिए उन्हें दो दिन का मौका मिल गया है। संशोधित टाइम टेबल दो दिन के अंदर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। सेमेस्टर एग्जाम का टाइम टेबल पर कुछ स्टूडेंट्स ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस संबंध में गत दिनों छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल सहायक कुलसचिव को पत्रक भी सौंपा था। इसमें दो पेपर्स के बीच कम से कम दो दिन का गैप देने का अनुरोध किया गया था।
रजिस्ट्रार डॉ। एसएल मौर्य ने बताया कि सेमेस्टर एग्जाम 18 मार्च से होंगे। सिर्फ उन पेपर्स के एग्जाम के डेट में बदलाव किया गया है जिसमें स्टूडेंट्स ने ऑब्जेक्शन किया था। उन्होंने बताया प्रोस्ट ग्रेजुएशन के अलावा बीसीए, बीबीए बीएससी, बीकाम (आनर्स), एलएलबी, बीएड, एमपीएड थर्ड व फिफ्थ, बीए-एलएलबी, एमबीए, थर्ड सेमेस्टर का एग्जाम दो शिफ्ट में एग्जाम पांच अप्रैल तक चलेगा। सेमेस्टर एग्जाम में वाराणसी, चंदौली, भदोही, मीरजापुर व सोनभद्र में करीब 64 हजार स्टूडेंट्स अपीयर होंगे।