वाराणसी (ब्यूरो)विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगातार नये प्रयोग किए जा रहे हैंइसी कड़ी में मंगलवार को बोर्ड बैठक में कई निर्णय लिये गएविश्वनाथ धाम के सभी प्रवेश द्वार पर टिकट काउंटर खोले जाएंगे, जहां श्रद्धालु सुगम दर्शन समेत सभी टिकट ले सकेंगेइसके अलावा श्री काशी विश्वनाथ धाम में सरकारी कार्यालयों को शॉप खोलने की अनुमति दी गई हैबाबा के भोग प्रसाद बनाने के लिए नई भोगशाला भी तैयार हो गई है, जिसमें जल्द ही भोग प्रसाद तैयार कराया जाएगा.

शॉप खोलने की अनुमति

श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद की 11वीं बैठक मंगलवार को आयुक्त सभागार में हुईइसमें सबसे पहले पिछली बैठक की प्रगति रिपोर्ट को लेकर चर्चा हुईइसके बाद आगामी प्रस्ताव बोर्ड के सदस्यों के सामने रखे गएइस दौरान बोर्ड के अध्यक्ष व कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में बने एंपोरियम में सरकारी विभागों को शॉप खोलने की अनुमति दी.

बुकिंग प्रक्रिया चालू

सीईओ सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि एंपोरियम के ग्राउंड फ्लोर की बुकिंग प्रक्रिया चालू हैसरकारी विभागों को निर्धारित मूल्य पर देने का निर्णय लिया गयाप्रथम तल के एंपोरियम का आवंटन 21 प्रतिशत दर को कम करने का निर्णय लिया गया हैबैठक में स्प्रिचुअल बुक स्टोर के आवंटन के लिए धार्मिक पुस्तकों का प्रकाशन करने वाली संस्थाओं को रियायती दर पर उपलब्ध कराने की बात पर सदस्यों ने मुहर लगाई

77 दुकानें आवंटित

सीईओ ने समिति के समक्ष प्रस्तुत प्रगति आख्या में बताया कि परिसर के 10 से अधिक भवन का आवंटन हो चुका हैउनका सदुपयोग फरवरी से शुरू कर दिया जाएगा। 77 दुकानदारों को दुकानें आवंटित कर दी गई हैंयात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए मंदिर के हर प्रवेश द्वार पर काउंटर बनाकर टिकट और उचित जानकारी देने की व्यवस्था की जा रही हैसाथ ही बाबा के भोग प्रसाद बनाने के लिए नई भोगशाला तैयार हो गई है, जिसमें जल्द ही बाबा के आरती के समय बनने वाले भोग प्रसाद को तैयार कराया जाएगा

एक डिजाइन के प्लेट्स

डीएम एस राजलिंगम ने कहा कि परिसर में साइनेज और आवंटित दुकानदारों के लिए भी एक फे्र म और एक डिजाइन के प्लेट्स लगाया जाएउनकी सूचनाएं हर प्रवेश द्वार के आसपास होनी चाहिएइससे एकरूपता और खूबसूरती पूरे परिसर की बनी रहेगीबैठक में डीसीपी काशी आरएस गौतम, वीडीए के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.