वाराणसी (ब्यूरो)मोबाइल से रील बनाने के चक्कर में दो युवकों की रियल लाइफ खत्म हो गईशनिवार को गंगा स्नान के दौरान तुलसी घाट पर डूबने से मौत हो गईउनका एक साथी बच गयासूचना मिलने के बाद जल पुलिस और एनडीआरएफ मौके पर पहुंचीगोताखोरों ने घंटों तलाश के बाद दोनों का शव निकाला

गंगा स्नान का प्लान

आजमगढ़ के नानूपुर का रहने वाला प्रखर श्रीवास्तव (22 वर्ष) भेलूपुर थाना क्षेत्र के साकेत नगर के प्लाट संख्या 205 में किराए पर रहता थाहाइवे स्थित एसएमएस कालेज में बीकाम थर्ड ईयर का छात्र थापढ़ाई के साथ टिफिन सप्लाई का काम भी करता थादो दिन पहले उसका दोस्त आजमगढ़ के हरवंशपुर का रहने वाला अविनाश ङ्क्षसह (21 वर्ष) उसके कमरे पर आया थावह जौनपुर के पालिटेक्निक कालेज में अंतिम वर्ष का छात्र थाउसे शुक्रवार को लौटना था इसलिए दोनों ने गंगा स्नान करने का मन बनायाप्रखर के साथ रहने वाले और एसएमएस कालजे में ही बीकाम सेकेंड ईयर के छात्र जौनपुर के रूहट्टा निवासी अवनीश चौरसिया के साथ दोनों सुबह साढ़े सात बजे असि घाट पहुंचे.

गंगा में उठ रही थीं लहरें

स्कूटी को घाट किनारे खड़ा करके अवनीश और अविनाश ने अपना मोबाइल उसमें रख दिया और गंगा में नहाने चले गएसेल्फी लेने और रील बनाने के लिए प्रखर ने अपना मोबाइल साथ रखा थासुबह मौसम खराब होने की वजह से गंगा में लहरें उठ रही थींनहाने वालों की संख्या भी कम थीतीनों युवक असि घाट पर कम पानी में स्नान करने लगेमोबाइल से रील बनाते व सेल्फी लेते मौज-मस्ती कर रहे थेइसी दौरान मोबाइल से वीडियो बनाते हुए प्रखर व अविनाश नदी में ही तुलसी घाट की ओर बढऩे लगेअवनीश अस्सी घाट पर ही रुका रहाथोड़ी दूर चलते-चलते अचानक से दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए

चेतावनी नहीं सुनी

घाट पर मौजूद लोगों का कहना है कि प्रखर व अविनाश तुलसी घाट की ओर बढ़ रहे तो गंगा में स्नान कर रहे कुछ लोगों ने उन्हें चेतावनी देते हुए बताया था कि आगे गहरा पानी है और वह डूब सकते हैंदोनों ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया और आगे बढ़ते रहेतुलसी घाट पर चेतावनी बोर्ड भी लगाया गया है लेकिन दोनों ने उस पर भी गौर नहीं किया

नाविक नहीं बचा सका जान

तुलसी घाट पर जिस वक्त दोनों युवक डूब रहे थे उस वक्त दशाश्वमेध का नाविक राजू नाव लेकर गुजर रहा थादोनों ने बचाने की गुहार लगाई तो वह भी शोर मचाते हुए गंगा में कूदाअपनी नाव का चप्पू उनकी तरफ बढ़ाया लेकिन दोनों उसे पकड़ नहीं पाए और गहरे पानी में समा गएशोर-शराब सुनकर अवनीश भागकर तुलसी घाट पहुंचा तो उसे प्रखर व अविनाश के डूबने की जानकारी हुईउसने एक आटो चालक से मोबाइल लेकर अपने दोस्तों को घटना की जानकारी दी

सूनी पड़ी थी पुलिस चौकी

अवनीश का कहना है कि घटना की जानकारी होने पर वह पुलिस की मदद लेने के लिए अस्सी चौकी पर पहुंचा तो वहां कोई नहीं थावहां लिखे चौकी प्रभारी राजकुमार वर्मा का मोबाइल मिलाया तो वह बंद बता रहा थापरेशान होकर उन्होंने 112 पर फोन किया तो थोड़ी देर बाद फैंटम दस्ता पहुंचा.