वाराणसी (ब्यूरो)उत्तर प्रदेश में इस बार मानसून की पहली बारिश वाराणसी और चंदौली में होगीमौसम विज्ञानियों के अनुसार इस बार मानसून के अपने समय पर पहुंचने की संभावना हैमानसून 20 से 22 जून के बीच वाराणसी व चंदौली आने के साथ 25 जून तक पूरे उत्तर प्रदेश को अपनी आगोश में ले लेगाबीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव के अनुसार इस साल मानसून सामान्य से 10-20 प्रतिशत अधिक बरस सकता है.

जून में मानसून चक्रवात

भारतीय समुद्र में मई और अप्रैल में सबसे ज्यादा चक्रवात बनते हैंअप्रैल की तुलना मई में चक्रवात बनने की संभावना ज्यादा होती हैहालांकि, इस साल भारतीय सागर में अब तक किसी भी तरह की चक्रवाती गतिविधि नहीं हुई हैइस साल मानसून का आना एक जून को तय हैजून में बनने वाले चक्रवातों को 'मानसून चक्रवातÓ माना जाता है.

यूपी में 20 जून को दस्तक

वेदर डिपार्टमेंट के अनुसार मानसून अंडमान निकोबार पहुंच गया हैसाल 2024 का मानसून 31 मई को केरल में दस्तक देगाउत्तर प्रदेश में 20 से 22 जून के आसपास मानसून पहुंच जाएगामानसून 2024 की पहली बारिश वाराणसी और चंदौली में हो सकती है। 25 जून तक पूरे उत्तर प्रदेश में मानसून की बारिश देखने को मिल सकती है

1972 में सबसे देरी से मानसून

बीते 150 साल में मानसून के केरल पहुंचने की तारीखें काफी अलग रही हैं। 1918 में मानसून सबसे पहले 11 मई को केरल पहुंच गया था, जबकि 1972 में सबसे देरी से 18 जून को केरल पहुंचा थाबीते चार साल की बात करें तो 2020 में मानसून 1 जून को, 2021 में 3 जून को, 2022 में 29 मई को और 2023 में 8 जून को केरल पहुंचा था.

इस बार होगी अच्छी बारिश

क्लाइमेट (जलवायु) के दो पैटर्न होते हैं, अल नीनो और ला नीनापिछले साल अल-नीनो सक्रिय था, जबकि इस बार अल-नीनो की परिस्थितियां इसी हफ्ते खत्म हुई हैंसंभावना बन रही है कि तीन से पांच हफ्तों में ला-नीना परिस्थितियां पैदा हो जाएंगीपिछले साल अल-नीनो के समय सामान्य से कम 94 प्रतिशत बारिश हुई थी। 2020 से 2022 के दौरान ला-नीना ट्रिपल डिप के दौरान 109 प्रतिशत, 99 प्रतिशत व 106 प्रतिशत बारिश हुई थी.

2024 में किस राज्य में कब पहुंचेगा मानसून

राज्य डेट

केरल 1 से 3 जून

तमिलनाडु 1 से 5 जून

आंध्र 4 से 11 जून

कर्नाटक 3 से 8 जून

बिहार 13 से 18 जून

झारखंड 13 से 17 जून

पश्चिम बंगाल 7 से 13 जून

छत्तीसगढ़ 13 से 17 जून

गुजरात 19 से 30 जून

मध्य प्रदेश 16 से 21 जून

महाराष्ट्र 9 से 16 जून

गोवा 5 जून

ओडिशा 11 से 16 जून

उत्तर प्रदेश 18 से 25 जून

उत्तराखंड 20 से 28 जून

हिमाचल प्रदेश 22 जून

लद्दाख, जम्मू 22 से 29 जून

दिल्ली 27 जून

पंजाब 26 जून से 1 जुलाई

हरियाणा 27 जून से 3 जुलाई

चंडीगढ़ 28 जून

राजस्थान 25 जून से 6 जुलाई

इस बार बनारस में मानसून अपने समय पर पहुंचेगावाराणसी में 20 से 22 जून के बीच पहुंचने की संभावना हैप्री मानसून बारिश की भी अच्छी उम्मीद हैहालांकि, अभी यहां काफी तेज गर्मी पड़ रही है, जिसके अभी और बढऩे की संभावना है.

प्रोमनोज कुमार श्रीवास्तव, मौसम विज्ञानी, बीएचयू

बीते वर्षों में वाराणसी में कब पहुंचा मानसून

2013 17 जून

2014 12 जून

2015 26 जून

2016 20 जून

2017 28 जून

2018 26 जून

2019 25 जून

2020 24 जून

2021 18 जून

2022 20 जुलाई

2023 23 जून