वाराणसी (ब्यूरो)नगर निगम चुनाव में इस बार बहुत कुछ नया होगा। 1950 से स्थापित नगर पालिका परिषद रामनगर इतिहास के पन्नों में अंकित हो गया हैदो साल में ही सूजाबाद नगर पंचायत आबाद होने से पहले खत्म कर दिया गयामिनी सदन में पार्षदों की संख्या अब पूरे 100 हो जाएगीवार्डों का दायरा भी बढ़ा दिया गया हैनगरीय सीमा क्षेत्र रामनगर, सूजाबाद, भुल्लनपुर, अखरी बाईपास, बड़ालालपुर, लेढूपुर, फुलवरिया, डाफी, सुसवाही तक फैल गया हैकई वार्डों को नया नाम दे दिया गया हैयही नहीं, बल्कि पोलिंग सेंटर, बूथ और वोटर की संख्या भी बढ़ गई है.

अब इन्हें रामनगर से नहीं जाना जाएगा

रामनगर तो वैसे काशी नरेश, पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री, विश्व प्रसिद्ध रामलीला के साथ पालिका परिषद के साथ तमाम चीजों को लेकर जाना जाता है, लेकिन नगर पालिका परिषद खत्म होने से अब इन चीजों के आगे से रामनगर हट जाएगा। 1950 से स्थापित नगर पालिका परिषद रामनगर को राजनीति की वजह से नगर निगम में विलय किया गया हैरामनगर में एक चेयरमैन के साथ 25 पार्षद चुनकर आते थे, लेकिन अब मात्र तीन पार्षद ही होंगे

एक नजर में रामनगर पालिका

25 वार्ड, पांच मनोनीत को मिलाकर 30 सभासद

02 वर्ग किमी क्षेत्रफल में फैली है पालिका.

1939 में नगर पंचायत बना तत्पश्चात 11 नवंबर 1950 में पालिका का हुआ गठन.

- 97 हजार आबादी है नगर पालिका की

- 60 हजार से अधिक मतदाता हैं रामनगर क्षेत्र में

- 08 हजार भवन स्थित हैं पूरे दायरे में

बनने से पहले ही खत्म हो गया

गंगा इस पार स्थित सूजाबाद व डोमरी गांव को जोड़कर वर्ष 2020 में 20 दिसंबर को नगर पालिका का दर्जा दिया गया थाअभी नवसृजित पालिका के विकास सहित अफसरों व कर्मचारी के कार्यालय को बनाने की तैयारी चल ही रही थीइसी बीच अब पंचायत को नगर निगम में विलय कर दिया गया हैयानी बनने से पहले ही खत्म हो गया.

20 दिसंबर 2022 को सूजाबाद नगर पंचायत का गठन हुआ था

- 29,700 लगभग आबादी थी

- 21300 लगभग वोटर थे

-1.5 वर्ग किलोमीटर में फैला था सूजाबाद

-15 वार्ड थे सूजाबाद में

-3240 भवन की संख्या थी

नगरीय सीमा का क्षेत्र बढ़ा

वाराणसी नगरीय सीमा का विस्तार किया गया हैशहर में 87 गांव जोड़े गए हैंपहले नगर निगम में 90 वार्ड होते थेकई वार्डों का क्षेत्रफल बढ़ाकर 80 वार्ड कर दिया गयाइसके बाद 87 गांवों को मिलकर 20 नए वार्ड बना दिए गएइस प्रकार नगर निगम में वार्डों की संख्या 90 से बढ़कर 100 हो गई हैइस बार मिनी सदन में 100 पार्षद पहुुंचेंगे.