वाराणसी (ब्यूरो)श्री श्याम मंडल के तत्वावधान में 19 20 अगस्त को महमूरगंज स्थित शुभम लान में दो दिवसीय अखिल भारतीय श्री श्याम झूलनोत्सव का आयोजन किया जाएगामहोत्सव में देश के कोने-कोने श्यामप्रेमी आएंगे और प्रोग्राम में शामिल होंगेकार्यक्रम के संयोजक रमेश कुमार चौधरी, उमाशंकर अग्रवाल, पवन कुमार अग्रवाल, पंकज तोदी, अध्यक्ष दीपक बजाज, मंत्री अजय खेमका ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रदेश में ऐसा झूलनोत्सव कार्यक्रम पहली बार हो रहा है जिसमें बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उड़ीसा, बंगाल, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, झारखंड सहित उत्तर प्रदेश के कई जनपदों से लगभग 50 श्याम मंडलों के 500 से ज्यादा श्रद्धालु अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.

निशान यात्रा 20 अगस्त को

दो दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ 19 अगस्त को सायं 6 बजे से भजनों की रसधार के साथ होगाभव्य निशान यात्रा 20 अगस्त की सुबह 6 बजे श्याम मंदिर, लक्सा से निकलकर कार्यक्रम स्थल शुभम लॉन, महमूरगंज तक जाएगीइस मौके पर प्रचार मंत्री सुरेश तुलस्यान, श्यामसुंदर गाड़ोदिया, बैजनाथ भालोटिया, मदन मोहन पोद्दार, श्याम सुंदर गाड़ोदिया, अशोक अग्रवाल, महेश चौधरी, पुरुषोत्तम जालान, प्रमोद बजाज, संदीप शर्मा कानू, स्मिता लोहिया, यशा मोदी मौजूद थे