वाराणसी (ब्यूरो)श्रमसाधक संत रविदास की 650वीं जन्मतिथि पर सीर गोवर्धनपुर स्थित उनके जन्म स्थान पर सरकार की ओर से भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगासंत रविदास की 646वीं जयंती पर रविवार को मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर प्रबंधन ट्रस्ट को यह भरोसा दियासंत दरबार में मत्था टेक उन्होंने आशीर्वाद लियाप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रतिनिधि के रूप में उन्होंने उनका संदेश भी पढ़ामुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत रविदास मंदिर जन्मस्थान मंदिर के चेयरमैन और रविदासिया धर्म संगठन के प्रमुख संत निरंजन दास से मुलाकात के दौरान संत के सपनों और उनकी वाणी और मानवता का संदेश बताया और संत के अनुयायी रैदासी समाज को जयंती की बधाई दी

किया गया सम्मानित

संत निरंजन दास ने उन्हें श्रमसाधक संत की प्रतिमा और सरोपा भेंटकर सम्मानित कियाइस अवसर पर ट्रस्ट के महासचिव सतपाल विर्दी और निरंजन चीमा ने उनसे सरकार की मदद से 650वां जन्मोत्सव 2027 में मनाने का आग्रह कियाइस पर सीएम ने सहमति जताई और पूरी भव्यता से उत्सव का वादा कियाइससे प्रफुल्लित मंदिर प्रबंधन ने जयघोष से परिसर गुंजा दिया.

संत रविदास के विचारों से प्रेरणा ले देश पहुंचेगा ऊंचाई पर

प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों अपना लिखित संदेश भेजवायापत्र में उन्होंने संत के चरणों में कोटि-कोटि नमन करते हुए लिखा है कि संत रविदासजी के विचारों का विस्तार असीम हैउन्होंने एक ऐसे समाज की कल्पना की थी, जहां किसी भी प्रकार को कोई भेदभाव न होवह कहते थे, 'ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिलै सबन को अन्न, छोटे-बड़ो सब समान बसे, रहे रविदास प्रसन्नसमाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए उन्होंने सौहाद्र्र और भाईचारे की भावना पर बल दिया। Óसबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयासÓ के जिस मंत्र को लेकर आज हम आगे बढ़ रहे हैं, उसमें संत रविदासजी के न्याय, समानता और सेवा पर आधारित कालजयी विचारों का भाव पूरी तरह से समाहित हैआजादी के अमृत कालखंड में संत रविदासजी के मूल्यों से प्रेरणा लेकर एक सशक्त, समावेशी और भव्य राष्ट्र के निर्माण की दिशा में हम तेजी से अग्रसर हैंसामूहिकता के सामथ्र्य के साथ उनके दिखाए गए रास्ते पर चलकर हम 21वीं सदी में विश्व पटल पर भारत को निश्चय ही नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगेप्रधानमंत्री ने संत प्रवर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के लिए अपनी शुभकामनाएं भी प्रेषित की हैं.