वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में भूजल को रिचार्ज करने वाले और पर्यावरण हितैषी तालाबों की हालात काफी खराब हैतालाबों को सुरक्षित जीवन देने और उनके जीर्णोद्धार के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से मई 2022 में अमृत सरोवर योजना लाई गई थीशासन का मानना था कि जो तालाब अतिक्रमण के घेरे में आ गए हैं, उनको अतिक्रमणमुक्त करते हुए उनका सौंदर्यीकरण कराया जाएसाथ ही उन तालाबों में हर वक्त पानी मौजूद रहने की व्यवस्था होसाथ ही उन तालाबों के एरिया में इस प्रकार का रमणीय स्थल बनाया जाए, ताकि लोग सुबह की सैर करने के साथ ही अपनी थकान को मिटाने के लिए भी तालाबों का भ्रमण करें, परंतु वर्तमान समय में वाराणसी नगरीय सीमा के अंतर्गत शासन के ये सारे आदेश धराशायी साबित हो रहे हैं.

आधे तालाबों पर कब्जा

पर्यावरण को संजीवनी देने वाले तालाबों की स्थिति काफी दयनीय हो गई हैइनको अतिक्रमणमुक्त करने वाले अधिकारी अपने एसी कमरों से बाहर नहीं निकलते हैं बल्कि सिर्फ कागजों पर बैठे खानापूर्ति करते हैंऐसे में वर्तमान समय में बनारस के नगर निगम की सीमा में कुल 136 तालाब हैं, जिनमें से 68 तालाबों पर अतिक्रमण कर लिया गया हैआलम यह है कि कई तालाबों का अस्तित्व ही नहीं हैइतना ही नहीं नगरीय सीमा का विस्तार हुए 6 माह से ज्यादा का समय हो गया है फिर भी नए नगरीय सीमा के तालाबों की अभी तक काउंटिंग नहीं हो पाई है.

7 का सौंदर्यीकरण, 6 में पानी नहीं

तालाबों के सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी शासन स्तर से नगर निगम से लेते हुए वीडीए को दे दी गईवीडीए के द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-2023 के अंतर्गत नगर निगम से अनुमति लेते हुए शहर के 7 तालाबों का सौंदर्यीकरण कराते हुए हैैंडओवर कर दिया गयाइन तालाबों के सौंदर्यीकरण करने के बाद इन्हें दिसम्बर 2022 में नगर निगम को हैैंडओवर कर दिया गयाइसके बाद से 6 माह से ज्यादा का समय बीतने को है, इसके बावजूद इन तालाबों को हरा भरा बनाने और इनकी लाइफ को बढाने के लिए नगर निगम की तरफ से इन तालाबों के अंतर्गत पानी की व्यवस्था भी नहीं कराई गईइस दौरान वीडीए की तरफ से लहरतारा तालाब, रामकुंड तालाब, बकरिया कुंड तालाब, कर्णघंटा तालाब, दुर्गाकुंड तालाब, पुष्कर तालाब, चकरा तालाब का सौंदर्यीकरण का कार्य करवाया गया था.

17 पोखरियों पर भी कब्जा

तालाबों से जो छोटे जलाशय होते हैं, उन्हे पोखरी की संज्ञा दी जाती हैइसके साथ ही इन पोखरियों से बड़े और तालाबों से जो छोटे होते हैं उन्हें पोखरा कहा जाता हैशहर के अंदर आलम यह है कि पानी के लेवल को मजबूत करने वाले पोखरियों को भी अतिक्रमणकारियों के द्वारा मंदिर, घर, दुकान, वेयर हाउस के नाम पर कब्जा कर लिया गया हैऐसे में इन तालाबों और पोखरियों को अतिक्रमण से आजादी दिलाने के लिए नगर निगम प्रशासन के पास कोई ठोस उपाय नहीं दिखाई देता है.

एक नजर तालाब और पोखरियों के हाल पर

तालाब-अद्यतन स्थिति

पहाडिय़ा तालाब-पट चुका है

सिकरौल तालाब-पट चुका

कैंटोरमेंट तालाब-पट चुका

इंग्लिशिया लाइन तालाब-आंशिक भाग पट गया

नदेसर तालाब-आंशिक भाग पट गया

सिकरौल तालाब-पट चुका है

माता कुंड तालाब-पट चुका है

हरतीरथ तालाब-पट चुका है

जगतगंज तालाब-पट चुका है

बौलियाबाग तालाब-पट चुका है

जैतपुरा तालाब-पट चुका है

धनेसरा तालाब-आंशिक भाग पट गया

सगरा तालाब-आंशिक भाग पट गया

तुलसीपुर तालाब-पट चुका है

शिवपुर तालाब-पट चुका है

मलदहिया तालाब-पट चुका है

शिवुपर तालाब-पट चुका है

शिवपुरवा तालाब-पट चुका है

शिवदासपुर तालाब-पट चुका है

बिरदोपुर तालाब-पट चुका है

सुद्धिपुर तालाब-पट चुका है

अमरपुर तालाब-पट चुका है

नऊआ पोखरा-पट चुका है

कनफोरवा तालाब-पट चुका है

खजुरी तालाब-पट चुका है

करौंदी तालाब-पट चुका है

तरना तालाब-पट चुका है

तलिया-पट चुका है

मीरापुर पोखरी-पट चुका है

टकटकपुर पोखरी-पट चुका है

रमरेपुर पोखरी-आशिंक भाग पट गया

चितईपुर तालाब-पट चुका है

सरायनंदन तालाब-पट चुका है

नेवादा तालाब-पट चुका है

सरायनंदन पोखरी-पट चुका है

अमृत सरोवर योजना में प्रदेश

उत्तर प्रदेश -प्रथम रैैंक

मध्य प्रदेश-दूसरा

जम्मू कश्मीर-तीसरा

राजस्थान-चौथा

तमिलनाडु-पांचवां

प्रदेश में शहरों की स्थिति

लखीमपुर खीरी-प्रथम

गोरखपुर-द्वितीय

प्रतापगढ़-तृतीय

बनारस-चतुर्थ

प्रयागराज-पंचम

शहर के जो भी तालाब अतिक्रमणयुक्त हो गए हैं, उनको मुक्त कराने के लिए प्रापर एक्शन टीम बनाकर कार्रवाई की जायेगीइसके साथ ही समस्त तालार्बं को योजनाबद्ध तरीके से सौंदर्यीकरण करवाया जायेगा.

संदीप श्रीवास्तव, पीआरओ, नगर निगम

तालाब पाटे जाने का किया विरोध

मिर्जामुराद : गौर गांव में सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने हाईवे किनारे स्थित तालाब (पोखरी) में पंप लगा पानी निकाल डंपर से मिट्टी डालकर उसे पाटे जाने का विरोध किया.ग्रामीणों के विरोध पर पंप बंद होने के साथ ही मिट्टी लदा डंपर वापस हो गयाउमेश, संतोष, मुन्ना समेत अन्य ग्रामीणों का आरोप रहा कि यह पोखरी ग्रामसभा की हैंइसमें सैकड़ो घरों के जलनिकासी का पानी आता हैंकागजी खेल कर इसे बेंच दिया गया हैं, जो गलत हैंजमीन के कारोबारी उक्त पोखरी को पाटकर उस कीमती जगह पर प्लाङ्क्षटग करने की साजिश रच रहे हैं.