वाराणसी (ब्यूरो)। पांडेयपुर इलाके की कई कॉलोनियों में पिछले तीन दिन से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। इसका कारण है चौराहे के पास चल रहे कई कार्य। इन कार्यों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर पेयजल सप्लाई की पाइप कट जाने से कॉलोनियों में सप्लाई बाधित हो गई है। इलाके में इस समय बिजली विभाग पोल शिफ्टिंग का कार्य करा रहा है तो पीडब्ल्यूडी और जलकल विभाग के लोग काली मंदिर के पास कार्य करा रहे हैं। इलाके के लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद भी संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
इन कॉलोनियों में दिक्कत
पांडेयपुर इलाके में स्थित सिंधी कॉलोनी, प्रेमचंद कॉलोनी, दौलतपुर कॉलोनी, पांडेयपुर गांव, नई बस्ती व आवास विकास कालोनी में पिछले तीन दिन से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है।
पोल शिफ्टिंग में काटी पाइप
बिजली विभाग की तरफ से प्रेमचंद नगर कालोनी में एक दर्जन से ज्यादा जर्जर लोहे के पोल को शिफ्ट करने का कार्य कराया जा रहा है। कर्मचारियों की लापरवाही से कार्य के दौरान नए पोल लगाने के लिए गड्ढा खोदते समय पेयजल की पाईप को काट दिया गया। इसके कारण पूरी कालोनी में पिछले तीन दिन से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। इलाके के लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद भी अभी तक पाइप की मरम्मत कर सप्लाई शुरू नहीं की गई है.
चौराहे पर खोदा गड्ढा
पीडब्ल्यूडी और जलकल की ओर से काली माता मंदिर चौराहे पर कार्य कराया जा रहा है। वहां सड़क निर्माण के लिए चौराहे पर गड्ढा खोदने के दौरान पेयजल की पाइप तो काटी ही गई, चौराहे पर कई गडढे खोदकर भी छोड़ दिए गए हैं, जिससे लोगों को आवागमन में भी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। पाइप कटने से इलाके में सप्लाई भी बाधित है.
पानी की सप्लाई नहीं होने से सभी कार्य बाधित हैं। शिकायत के बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे, जिससे समस्या दूर नहीं हो पा रही है.
प्रियंबदा सिंह, स्थानीय नागरिक
आये दिन पाइपलाइन में तोडफ़ोड़ कर दी जाती है, जिसके कारण सप्लाई बंद हो जाती है। इसके बाद इलाके के लोगों को समस्या झेलनी पड़ती है।
मीनू सिंह, स्थानीय नागरिक
पानी की समस्या काफी ज्यादा हो रही है। दो दिन से हम लोगों के घरों में पानी की एक बूंद नहीं पहुंची है। शिकायत पर भी ध्यान नहीं दे रहे.
श्वेता देवी, स्थानीय नागरिक
चौराहे पर गड्ढा कर छोड़ दिया। इसके बाद टीला बना दिया। आवागमन में तो परेशानी हो ही रही है, पीने को पानी भी नहीं मिल रहा है.
संजय, स्थानीय नागरिक
विभाग की ओर से लोहे के जर्जर पोल को शिफ्ट करवाया जा रहा है। इस दौरान जो भी दिक्कत है, उन्हें दूर करवा लिया जायेगा.
अनिल कुमार वर्मा, अधीक्षण अभियंता, बिजली विभाग
सप्लाई बहाल करने के लिए एक्सईएन के नेतृत्व में टीम को लगाया गया है। जल्द ही टीम लीकेज को ट्रैस कर समस्या दूर कर देगी.
सिद्धार्थ कुमार, सचिव, जलकल
सभी विभागों की ओर से बिना पत्राचार सड़को में तोडफ़ोड़ कर दी जाती है। इसके कारण हमारा खर्च बढऩे के साथ लोगों को दिक्कत होती है.
केके सिंह, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी