वाराणसी (ब्यूरो)शहर में बिना अग्नि सुरक्षा उपायों को अपनाए 100 से ज्यादा कोचिंग सेंटर व 80 से अधिक स्कूल चल रहे हैंयहां आग से बचाव का कोई प्रबंध नहीं हैंकई कोचिंग व स्कूलों में आपातकाल स्थिति में छात्रों के निकलने के लिए सुरक्षित रास्ता भी नहीं हैऐसे में हादसा होने पर बड़ी हानि की आशंका हैदिल्ली के मुखर्जी नगर में हुए अग्निकांड के बाद बनारस में पैरेंट्स चिंतित हैं, लेकिन प्रशासन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा हैहालांकि मई 2019 में गुजरात के सूरत स्थित कोचिंग सेंटर में अग्निकांड के बाद बनारस में फायर विभाग की ओर से तत्काल कोचिंग सेंटर व स्कूलों में अग्नि सुरक्षा के इंतजाम की जांच की गई थीजांच में तमाम कोचिंग व स्कूलों के खामियां मिली थीं.

सेंटरों की हालत खराब

वाराणसी में करीब 200 कोचिंग सेंटर ही पंजीकृत हैं, जबकि पांच सौ से अधिक कोचिंग संचालित हो रहे हैंकबीरनगर में चल रहे अधिकांश कोचिंग सेंटरों की स्थिति ठीकठाक हैं, लेकिन सैकड़ों कोचिंग सेंटरों की हालत खराब हैकैंट, पांडेयपुर, शिवपुर, मंडुवाडीह, चित्तईपुर, लंका, सिगरा, दारानगर, डीएवी, मदनपुरा, लक्सा समेत गंगा घाट किनारे स्थिति इलाकों में संचालित कोचिंग व स्कूलों की स्थिति बेहद खौफनाक हैयदि यहां मुखर्जीनगर कोंचिग सेंटर में हुए अग्निकांड जैसी घटना हुई तो आसपास रहने वाले लोगों के अलावा अग्निशमन विभाग के लिए बड़ी मुसीबत हो सकती है.

यहां जरूरी है एनओसी

-15 मीटर या उससे ऊंचे बहुमंजिला भवन के लिए

-विभिन्न प्रकार के उद्योग स्थापित करने के लिए

-स्कूल, कॉलेज या विवि का निर्माण करने के लिए

-500 वर्गमीटर से अधिक आच्छादित क्षेत्रफल वाले भवन के लिए

ये सावधानी बरतें

अच्छी गुणवत्ता के बिजली तार, सिलेंडर को चूल्हे से जोडऩे वाली गैस ट्यूब में लीकेज की जांच करते रहें, पूजाघर से सटाकर कपड़े न रखें और बिजली के उपकरणों को क्षमतानुसार सॉकेट में ही लगाएं.

हादसे की वजह

- पर्याप्त अग्निशमन इंतजाम का अभाव

- मनमाने तरीके से भवनों का निर्माण

-घटिया विद्युत तार एवं उपकरणों का प्रयोग

- शार्ट सर्किट होने पर लापरवाही बरतना

वाराणसी में बड़े अग्निकांड

22 मई 2023 : मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के शिवदासपुर स्थित कूलर गोदाम में भीषण आग गई थीआग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई थीभागकर कई लोगों ने अपनी जान बचाई थीफायर ब्रिगेड के सहारे आग पर काबू पाया गया था.

15 मई 2023 : पीएम आवास में गृह प्रवेश के मौके पर गैस सिलिंडर में रिसाव हो गया, जिससे आग लग गई थीआग की जद में वहां मौजूद करीब 10 लोग इसकी चपेट में आ गए, कई लोगों को सुरिक्षत निकाला गया.

10 अप्रैल 2023 : हुकुलगंज स्थित अपार्टमेंट के दूसरे तल पर गैस रिसाव से भयानक आग लग गई थीकिसी तरह फायर बिग्रेड के जवानों ने बिल्डिंग में फंसे लोगों को सुरिक्षत निकाला था.

8 अप्रैल 2022 : सिगरा स्थित 11 मंजिला अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर अपार्टमेंट के चौथे मंजिल पर आग लग गई थीचार घंटे की जद्दोजहद के बीच आग की लपटों में घिरे परिवार के सदस्यों की जान बचाई गई थी

दिल्ली की घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम अलर्ट हैजल्द ही अभियान चला कोचिंग सेंटरों में आग से बचाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था की ऑडिट करेंगे.

आनंद सिंह राजपूत, सीएफओ