वाराणसी (ब्यूरो)मंडुवाडीह के संतोष गिरि बीएचयू जाने के लिए घर से निकले। 20 मिनट का सफर तय करने में डेढ़ घंटे लग गएइसी तरह मैदागिन से मनोज यादव 15 मिनट में बीएचयू हास्पिटल पहुंचने का दावा करने निकले, लेकिन एक घंटे से ज्यादा लग गयाप्रहलाद घाट से कैंट जाने के लिए मोहित भी घर से निकले, उन्हें भी काफी वक्त लग गयाऐसे में लोगों का काम बिगड़ रहा हैयह सिर्फ तीन लोगों की नहीं, बल्कि शहर में एक छोर से दूसरे छोर पर जाने वाले हर लोगों की कहानी हैदुनिया की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में एक बार फिर जाम की समस्या नासूर बन गई हैसुबह लेकर शाम ही नहीं, बल्कि रात तक जाम की स्थिति बन रही हैडीसीपी काशी ने शहर को जाम से मुक्त करने का निर्देश दिया है.

क्षमता से दस गुना बढ़ी भीड़

दिसंबर महीने में बनारस आने वाले पर्यटकों की संख्या तीन गुना हो जाती हैइसके अलावा लगन में बैंडबाजा और बरात और शादी पार्टी के चलते भी शहर में आने वालों की संख्या लाखों में पहुंच गई हैबनारस में राष्ट्रपति और पीएम का कार्यक्रम लगने की वजह से वीआईपी मूवमेंट भी बहुत ज्यादा हो गया हैऐसी स्थिति में बनारस में क्षमता से दस गुना अधिक भीड़ बढ़ गई हैइसके चलते सुबह बनारस, शाम बनारस, जब देखो तब जाम बनारस यह लाइन शहर की ध्वस्त यातायात व्यवस्था को लेकर लोगों की जुबान पर है

इन वजहों से लग रहा जाम

वैवाहिक लॉन के बाहर सड़क पर बेतरतीब तरीके से खड़ी गाडिय़ों और बारात के चलते जाम की स्थिति बन रही हैलगत के चलते शहर में भारी वाहनों की संख्या में तीन से चार गुना की वृद्धि हुई हैशहर के अधिकतर इलाकों में वैवाहिक लग्न के चलते अचानक सड़कों पर शाम के समय दबाव बढ़ गयाजिले के सात सौ से अधिक लॉन और तीन सौ होटलों में शादियों की बुकिंग के चलते लगभग सभी क्षेत्र जाम की स्थिति बन रही हैलहुरावीर से लेकर मैदागिन चौराहे तक पांच मिनट की दूरी तय करने में आधे घंटे से अधिक का समय लग गयाबरेका गेट से मंडुवाडीह चौराहे तक पहुंचने में 40 मिनट लग रहा हैहालांकि चौराहों के अलावा सभी मुख्य प्वाइंट पर यातायात पुलिस कर्मी तैनात रहते हैं, लेकिन जाम कम नहीं हो रहा है

शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था पर समुचित कार्य योजना बना कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दियालगन के चलते शहर में भीड़ बढ़ी है, जिससे जाम की स्थिति बन रही है.

आरएस गौतम, काशी जोन डीसीपी