वाराणसी (ब्यूरो)इस बार ठंड ने भले ही थोड़ी देरी से दस्तक दी है, लेकिन अगले एक सप्ताह में ठंड में बड़ा इजाफा होने वाला हैअगले 4-5 दिनों तक घने बादल छाए रह सकते हैंइससे धूप की गर्मी कम होगीफिलहाल बनारस में सुबह-शाम की ठंड शुरू हो चुकी हैरात के समय तो तापमान में भारी गिरावट भी देखी जा रही हैजिससे लोगों को दिसंबर वाले ठंड का एहसास हो रहा हैमौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी हवाएं अपने साथ लाईं ठंडी हवाएं बनारस का तापमान तेजी से गिराएंगीअगले 48 घंटों में इसका असर दिखना शुरू हो जाएगावहीं दिवाली के बाद मौसम में आए बदलवा का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ता दिख रहा हैइसका सबसे ज्यादा प्रभाव शिशुओं और बच्चों पर पड़ रहा हैअस्पतालों में ऐसे मरीजों की भीड़ बढ़ गई हैसामान्य ओपीडी से लेकर बाल रोग और पिडियाट्रिक्स विभाग की ओपीडी में मरीजों की लंबी लाइन लग रही हैजहां डॉक्टर्स इस शुरुआती ठंड से खासकर बच्चों को बचने की सलाह दे रहे हैं

गिरने लगा तापमान, बढऩे लगी ठंडी

मौसम वैज्ञानियों की माने तो हवाओं की दिशा बदलने से ठंड ने दस्तक दे दी हैइसके साथ ही शाम होते ठंडी हवाएं भी चल रही हैजिससे लोगों को ठंड का पूरा एहसास हो रहा हैइधर दो दिन से बनारस का तापमान 30 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा हैगुरुवार की बात करें तो यह अब तक की सबसे ठंडी रात रहीयहां रात में 22 डिग्री तक तापमान चला गयाअनुमान है कि शहर में कोहरा भी छाएगा.

ठंड का होने लगा एहसास

वैज्ञानियों का कहना है कि पूर्वा हवा चलने से ठंड का एहसास होने लगा हैअब ठंडी धीरे-धीरे बढ़ेगीहवाओं की दिशा उत्तरी पूर्वी की जगह उत्तरी पश्चिमी हो गई हैइससे आसमान में मौजूद धुंध भी छंटेगी और प्रदूषण भी घटेगाहालांकि इस दौरान बादलों की आवाजाही बनी रहेगी जिससे तेज धूप नहीं निकलेगीअगले कुछ दिनों में बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना हैमौसम विज्ञानी डॉएसएन पांडेय के मुताबिक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और अंडमान सागर और दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के आसपास के क्षेत्रों पर एक चक्रवात बन गया हैकम दबाव का क्षेत्र बन गया हैइसके चलते हल्की बूंदाबांदी हो सकती हैहालांकि बादल छाए रहेंगे.

पॉल्यूशन से मिलेगी कुछ राहत

मौसम विज्ञानी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलने से प्रदूषण में थोड़ी राहत मिल सकती है। 5 से 10 किमीप्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जो अपने साथ प्रदूषण भी उड़ा ले जाएंगीहालांकि बनारस के साथ यूपी के कुछ शहरों में इसका असर भी दिखने लगा हैकुछ शहरों में इसका असर अभी से देखने को मिलने लगा हैइधर अस्पतालों में पहुंचने वालों में बुखार, उल्टी, दस्त सर्दी, खांसी और निमानिया की समस्या पाई जा रही है

हवाओं की दिशा बदलने से ठंड ने दस्तक दे दी हैइसके साथ ही शाम होते ठंडी हवाएं भी चल रही हैजिससे लोगों को ठंड का पूरा एहसास हो रहा हैअगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहेंगेहल्की बूंदाबांदी हो सकती हैतापमान में भी गिरावट आ रही हैइससे ठंड बढ़ेगी.

डॉएसएन पांडेय, मौसम वैज्ञानिक

यह शुरुआती ठंड हैऐसे में मौसम में हर किसी को बचकर रहने की जरूरत हैजो बचाव नहीं कर रहा, वो बीमार होकर अस्पताल पहुंच रहा हैइसमें ज्यादा संख्या बच्चों की हैअभी तक वायरल के पेशेंट आ रहे थे, जब वो कम हुए तो मौसमी बीमारी के बढ़ गएज्यादातर मरीजों में उल्टी, दस्त, बुखार और सर्दी, खांसी की समस्या देखने को मिल रही है

डॉएके गुप्ता, फिजिशियन, मंडलीय अस्पताल