वाराणसी (ब्यूरो)लेट्स टॉक अबाउट वुमन सेफ्टी, एक कुलपति-एक प्रॉक्टर-एक कैंपस, 1947 नहीं 2023 है, बंटवारा नहीं सहेंगे, जिन्ना नीति नहीं चलेगी और आईआईटी किसकी है, महामना कासमेत विभिन्न नारों से पूरा बीएचयू गूंज रहा थादीवार नहीं बनने पर सहमति के बाद छेड़छाड़ की शिकार आईआईटी बीएचयू की छात्रा को जस्टिस दिलाने को लेकर बीएचयू के छात्रों ने जंग छेड़ दी हैकरीब 5000 छात्रों के हुजूम ने वीटी से लेकर सिंहद्वार तक प्रतिकार यात्रा निकाली और आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आवाज बुलंद कीउधर, आईआईटी बीएचयू में गन प्वाइंट पर बीटेक सेकेंड ईयर की छात्रा के कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाने के तीन आरोपी 100 घंटे बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर हैंआरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस की तीन टीमें जुटी हंैवाराणसी के आसपास जिलों की पुलिस से भी संपर्क की जा रही हैपुलिस का दावा है कि बहुत जल्द ही छेड़छाड़ मामले का खुलासा किया जाएगा.

संख्या 500 से 5000 तक पहुंच गई

बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर से सोमवार दोपहर करीब 500 छात्र नारेबाजी करते हुए निकलेधीरे-धीरे इनकी संख्या करीब 5000 हो गईछात्रों ने इसे सद्भावना रैली नाम दिया हैछात्र मालवीय भवन पहुंचेयहां उन्होंने मदन मोहन मालवीय को प्रतीकात्मक तौर पर ज्ञापन दियाइन छात्रों के हाथ में बैनर था, जिस पर लिखा था- हम बीएचयू के लोग.

बयान चेंज कराने की बात गलत

इसके पहले रविवार रात से सोशल मीडिया पर वॉट्सएप मैसेज वायरल हो रहे हैंइनमें दावा किया जा रहा है कि पुलिस पीडि़ता का बयान चेंज करवा रही है, लेकिन एसीपी भेलूपुर ने कहा कि किसी पर दबाव डालकर बयान चेंज नहीं कराया जा रहा हैहालांकि, इन मैसेज को लेकर न छात्र और न ही बीएचयू प्रशासन कोई भी आधिकारिक स्तर पर कुछ कह रहा है.

कमऑन गाइजपीडि़ता को न्याय दिलाना है

3000 लोगों को एकसाथ खड़ा करने की तैयारी रविवार रात जो स्क्रीनशॉट्स वायरल हुए, उनमें फिर छात्रों के बड़े प्रदर्शन की बात लिखी हैइस बार टारगेट 3000 छात्रों को बुलाकर छेड़छाड़ पीडि़ता को न्याय दिलाना हैमैसेज में लिखा है- कमऑन गाइज 3000 लोग चाहिएजिमखाना में जुटना हैअभी हमारे पास 30 मिनट हैंसिस्टम के खिलाफ लडऩा हैप्रदर्शन करना हैहालांकि, इस तरह की छात्रों की कोई जुटान रविवार रात को कैंपस में नहीं हुई.

एक मैसेज पर एक हजार छात्र

सब तैयार रहोएक मैसेज पर 1000 आने चाहिए एक मैसेज का स्क्रीनशॉट वायरल हुआइसमें लिखा है- सब खाना खाकर तैयार रहोएक मैसेज पर 1000 लोग आने चाहिएपुलिस विक्टिम के स्टेटमेंट चेंज कराकर केस दबा रही हैअभी डीसीपी या कोई उच्च अधिकारी आकर हमसे माफी मांगे, नहीं तो रात ही रात आईआईटी में प्रोटेस्ट होगाये मैसेज पूरे कॉलेज में फैला दोपैसे और पॉवर की जीत हुईलेकिन, बाद में फिर एव टीजिंग और ऐसे मामले होंगे, उसका क्या होगा?

10 संदिग्धों से पूछताछ, 8 को छोड़ा

छेड़छाड़ करने वाले तीन आरोपियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला हैपुलिस ने करीब 10 संदिग्धों से पूछताछ की हैइनमें से 8 को छोड़ दिया हैएसटीएफ और क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की पांच टीमें जांच में लगी हैंयूनिवर्सिटी के बाहर जाने वाले तमाम रास्तों में लगे सीसीटीवी से फुटेज खंगाली जा रही है.

आरोपितों तक पहुंचने के लिए कई संदिग्धों से पूछताछ की गई हैजल्द ही आरोपी सामने आएंगेइसके लिए पुलिस की तीन टीमें लगी हैंवहीं, जो स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहे हैं, वे फर्जी हैंकिसी पर दबाव डालकर बयान चेंज नहीं कराया जा रहा है.

प्रवीण सिंह, एसीपी, भेलूपुर