वाराणसी (ब्यूरो)मैदागिन स्थित पराड़कर भवन में बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान पहुंची महिला ने मदरसा प्रबंधक रिजवान अहमद की चप्पल से पिटाई शुरू कर दी हैइस घटना के चलते कुछ देर तक हंगामा की स्थिति बनी रहीरसूलपुरा स्थित मदरसा दायरतुल इस्लाह चिराग ए उलूम में शिक्षक नियुक्ति का विवाद मारपीट तक पहुंच गया हैमदरसे की एक शिक्षिका ने दो अन्य महिलाओं के साथ मैदागिन स्थित पराड़कर भवन में मदरसा प्रबंधक रिजवान अहमद को चप्पल से पीटाइस दौरान प्रबंधक के लोगों ने भी महिलाओं के साथ मारपीट की

शिक्षिका ने दर्ज कराया केस

मदरसा दायरतुल इस्लाह चिरागे उलूम के प्रबंधक रिजवान अहमद और उसके सहयोगी बेलाल अहमद के खिलाफ छेडख़ानी और छल सहित अन्य आरोपों में मदरसे की आधुनिक विषय की शिक्षिका ने मुकदमा दर्ज कराया हैअपने ऊपर लगे आरोपों की सफाई देने के लिए रिजवान अहमद ने बुधवार को पराड़कर भवन में पत्रकार वार्ता बुलाई

आरोप बताया बेबुनियाद

वह अभी पत्रकारों से मुखातिब होने ही वाले थे तभी आरोप लगाने वाली शिक्षिका दो और महिलाओं के साथ पहुंच गईप्रबंधक को अपशब्द बोलते हुए चप्पल निकालकर पीटने लगींप्रबंधक के लोगों ने भी महिलाओं के साथ धक्कामुक्की कीहालात बिगड़ते देख मौके पर मौजूद पत्रकारों ने बीच-बचाव कियाशिक्षिका का आरोप है कि प्रबंधक रिजवान अहमद मेरी स्थायी नियुक्ति के लिए हमसे पैसे मांग रहे हैंउन्होंने हमारे साथ बदसलूकी और छेडख़ानी की हैवहीं, प्रबंधक ने शिक्षिका के आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

यह है पूरा मामला

महिला का आरोप है कि वह वर्ष 2009 से रसूलपुरा स्थित मदरसा में अस्थायी शिक्षिका के तौर पर पढ़ा रही हैंमदरसे के प्रबंधक रिजवान अहमद ने स्थायी नियुक्ति का आश्वासन देकर उनसे दो लाख रुपये लियाइसके बाद 13 लाख रुपये और मांगने लगाबीते 28 जून को रिजवान ने अपने करीबी बेलाल अहमद के माध्यम से उन्हें मदरसे में बुलाया और शारीरिक संबंध बनाने पर स्थायी नियुक्ति की बात कहीउन्होंने विरोध किया तो रिजवान ने उन्हें धक् का देकर गिरा दिया

सीएम को खून से पत्र

अस्पताल जाने पर पता लगा कि रिजवान के धक्के से उनका गर्भपात हो गया हैइस संबंध में 28 जून को ही जैतपुरा थाने में तहरीर दी गई थी, लेकिन मुकदमा नहीं दर्ज हुआ। 12 जुलाई को उन्होंने जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम खून से खत लिख कर न्याय की गुहार लगाई तो शाम में उन्हें मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलीअगले दिन थाने में जाकर अपना बयान दर्ज कराया

25 दिन से भटक रही

पीडि़ता ने कहा कि वो रिजवान को पीटने आई थी, लेकिन एक व्यक्ति ने हमें मारा और नकाब भी उतार दिया। 25 दिन से न्याय के लिए घूम रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रहीहमारा 164 का बयान होना है पर उसमें भी लेट लतीफी हो रही हैपूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.