वाराणसी (ब्यूरो)अगर आप मंडियों से घी-तेल खरीदकर खाने के शौकीन हैं तो संभल जाइए नहीं तो आपका हार्ट हो सकता है शार्टकारोबारी शुद्धता को ताक पर रखकर खाने-पीने की वस्तुओं में धड़ल्ले से मिलावट कर रहे हैंखासकर बाजार में बिक रहे घी-तेल में मिलावट इस कदर बढ़ गया है कि उसे खाने से हार्ट पर दोगुना दुष्प्रभाव पड़ेगासाथ ही लीवर को भी डैमेज कर सकता है फिर बाद में शरीर को मैनेज करना मुश्किल होगामार्केट में कारोबारी वेजिटेबल ऑयल नहीं बल्कि उसके नाम पर जहर बेच रहे हैं.

मिलावट का कारोबार

बनारस की मंडियों में मिलावटी वस्तुओं का कारोबार बेखौफ चल रहा हैजहां तक विशेश्वरगंज मंडी का सवाल है तो पूर्वांचल समेत आसपास के जिलों के अलावा बिहार के भी जिलों के लोग इसी मंडी से घी-तेल खरीदकर ले जाते हैंएक प्रकार से देखा जाए तो उक्त क्षेत्र के आसपास मिलावटी वेजिटेबल ऑयल का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है.

केमिकल्स मिला रहे

मिलावटखोरों के हौसले इतने बुलंद हैैं कि वेजिटेबल ऑयल में तरह-तरह के केमिकल्स मिलाकर बाजार में बेखौफ सप्लाई कर रहे हैंइसके अलावा पूर्वांचल के जिलों में खुलेआम भेजा रहा हैयहीं नहीं मिलावटखोरों का नेटवर्क बिहार तक हैबाजार से मिले फीडबैक के मुताबिक मिलावटी वेजिटबेल का कारोबार करीब 10 करोड़ रुपए से अधिक का बताया जा रहा है.

जली मोबिल, चर्बी से तैयार

पिछले दिनों विभाग की टीम ने मंडी समेत शहर के कई क्षेत्र में जगह-जगह छापेमारी कर नकली सामान बनाने वाले को खिलाफ एक्शन लिया थावेजिटेबल ऑयल के कई सैंपल लिए गए थे, जिसमें काफी गड़बड़ी पाई गई थीघी में चर्बी मिलाकर तो तेल में जली हुई मोबिल मिलाकर तैयार किया गया थामुनाफा कमाने के चक्कर में मिलावटखोर यूपी से सटे बिहार के जिलों में मिलावटी घी-तेल की ज्यादा खपत हैइसके अलावा कारोबारी मिलावटी घी-तेल शहर के आसपास के क्षेत्र में सप्लाई करते हैं.

सैकड़ों टिन प्रतिदिन की खपत

बाहर से आने वाले व्यापारी मंडी से प्रतिदिन सैकड़ों टिन घी व तेल ले जाते हैंइसके अलावा मिलावटी घी व तेल को ठेले व खोमचे वालों के यहां भी खपाया जाता हैमिलावटखोर नकली वेजिटेबल आयल को ऐसे तैयार करते हैैं कि ग्राहकों को पता कर पाना मुश्किल हो जाता है कि कौन असली और कौन नकली हैमुनाफा कमाने के चक्कर में दुकानदार दाम कम रखते हैंदाम कम होने की वजह से ग्राहक मिलावटी वेजिटेबल ऑयल को पहले खरीदते हैं.

लगन में दोगुनी हो जाती है खपत

खासकर लगन में मिलावटी वेजिटेबल ऑयल का कारोबार दोगुना हो जाता हैमांग को देखते हुए मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैंमांग और खपत की खाई को पाटने के लिए मिलावटी वेजिटेबल तैयार करने में जुट जाते हैंविभाग को इस पूरे काले कारोबार की भनक है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सैंपल लेकर छोड़ दिया जाता है.

ऐसे तैयार करते वेजिटेबल ऑयल

मिलावटखोर वनस्पति घी में पॉमआयल, चर्बी और रिफाइन मिलाकर नकली घी तैयार करते हैंइसी तरह सरसों के तेल में जला हुआ मोबिल मिलाकर तैयार किया जाता है.

मिलावटी देसी घी का फार्मूला

देसी घी को तैयार करने में कारोबारी थोड़ी सतर्कता बरतते हैंपहले एक टिन देसी घी लेते हैं और उतना ही वनस्पति घी और रिफाइन मिलाते हैंइसके बाद उसमें दो से तीन किलो दही और डोली पान डालकर एक से दो घंटे बड़े टैंकर में खौलाते हैंजब उसका स्वाद देसी घी की तरह हो जाता है तो उसे उतारकर रख देते हैंठंडा होने पर उसे टिन में भरकर बाजार में सप्लाई कर देते हैं.

ऐसे करें पहचान

कारोबारी देसी घी को सफेद करने के लिए दही को मिलाते हैंइसके बाद स्वाद के लिए पान का पत्ता डालते हैंइस नकली घी को 25 से 30 दिन तक खाया जा सकता हैइसके बाद उसमें बदबू और तीखापन आना शुरू हो जाता है, जबकि असली देसी घी को दो से तीन महीने तक रखा जा सकता हैनकली घी में फ्र ाई करने पर छन्न सी आवाज आती है, जिससे पता चल जाता है कि घी में दही का प्रयोग किया गया है.

कहां-कहां करते हैं सप्लाई

आसपास के क्षेत्र में जैसे बड़ागांव, मिर्जापुर, रोहनिया, मुगलसराय, चंदौली, रामनगर, कैथी, सैदपुर, नंदगंज, भदोही आदि क्षेत्र में इसकी बिक्री परचून की दुकानों पर धड़ल्ले से होती हैसबसे अधिक बिहार के भभुआ, मोहनियां, कुदरा, रामगढ़ आदि क्षेत्रों में सप्लाई की जाती है.

विभाग के अधिकारियों ने विशेश्वरगंज, भैरोनाथ, गोलादीनानाथ, मुकीमगंज, मच्छोदरी में छापेमारी की कार्रवाई की थीकार्रवाई में सभी के यहां मिलावटी घी-तेल पकड़े गएइनकी जांच की गई तो सभी में गड़बडिय़ां पाई गई थीमिलावट के नाम पर लू्रज ऑयल इस्तेमाल करते थेकई के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है.

अमित कुमार, खाद्य सुरक्षा व अभिहीत अधिकारी

मिलावटी घी-तेल में तरह-तरह के केमिकल्स मिलाकर तैयार किए जा रहे हैं जिसके खाने से हार्ट पर असर पड़ता हैइसके अलावा लीवर डैमेज होने की संभावना ज्यादा रहती हैघी में जानवरों की चर्बी को मिलाया जा रहा हैइससे हृदयरोगियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ हैअल्सर, गैस, बदहजमी, मदद्वार की शिकायतें बढ़ जाती हैंलीवर और किडनी को प्रभावित करती हैफूड प्वाइजनिंग भी हो सकता है इसलिए इन सामानों से परहेज करें.

डाइन्द्रनील बसु, फीजिशियन एंड कार्डियोलाजिस्ट

जांच के नाम पर सभी व्यापारियों का दोहन व उत्पीडऩ न हो, इसको विभाग के अधिकारी ध्यान देंरही बात मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई तो व्यापारी हमेशा से विरोध करते चले आ रहे हैंएक मिलावटखोर के चलते मंडी के सारे व्यापारी बदनाम होते हैंविभाग के अधिकारी मिलावटी वस्तुओं का सैंपल लेने के नाम पर मंडी के सभी व्यापारियों के यहां छापेमारी की कार्रवाई करते हैंसर्वोच्च न्यायालय ने मिलावटखोरों के खिलाफ अंकुश लगाने के लिए जो निर्देश जारी किया है इससे व्यापारी हो या आम जनता सभी का फायदा होगा.

प्रतीक गुप्ता, विशेश्वरगंज-भैरोनाथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष

मिलावटखोरों का व्यापारियों ने हमेशा बहिष्कार किया है, क्योंकि एक मिलावटखोर के चलते सारे व्यापारियों पर संकट मंडराता हैसभी व्यापारी दहशत में रहते हैं कि कब विभाग के अधिकारी उनको बेवजह परेशान करने न आ जाएंजो भी मिलावट कर रहे हैं, विभाग उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंव्यापारी उनके साथ हैं.

शरद केशरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशेश्वरगंज-भैरोनाथ व्यापार मंडल

नकली वेजिटेबल आयॅल का कारोबार करने वालों से सारे लोग त्रस्त हैंइनका नेक्सस काफी लंबा होता हैविभाग ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करें, ताकि दोबारा इस तरह का काम करने में सोचना पड़े.

सुनील चौरसिया, संगठन मंत्री, विशेश्वरगंज भैरोनाथ व्यापार मंडल