वाराणसी (ब्यूरो)लोकसभा चुनाव के दौरान शहर की सिक्योरिटी फुलप्रूफ होगीफरार अपराधियों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी होगीगुंडा एक्ट, गैंगेस्टर के तहत ताबड़तोड़ एक्शन भी होगाथानावार टॉप-10 व हिस्ट्रीशीटरों के क्रियाकलापों पर नजर रहेगीमादक पदार्थों की बिक्री और उनके प्रयोग पर प्रभावी कार्यवाही के लिए घाटों पर पुलिस बल तैनात होंगेऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों की समीक्षा, महत्वपूर्ण चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगेथानों में कंट्रोल रूम बनाकर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की जाएगीसिक्योरिटी प्लान ही नहीं, बल्कि चुनाव आचार संहिता लगने के बाद कमिश्नरेट पुलिस ने 107/116 के तहत 30,324 लोगों को पाबंद और 1245 व्यक्तिों पर 151 में कार्रवाई की गई। 154 अपराधियों पर गुंडा व गैंगेस्टर एक्ट लगाया गयाकाशी, वरुणा और गोमती जोन में कुल 7204 लाइसेंसी धारकों ने शस्त्र जमा कराया हैशहर में अगर ट्रैफिक जाम हुआ तो संबंधित थानेदार जिम्मेदार होंगे.

अवैध मादक पदार्थ पर कार्रवाई

कमिश्नरेट पुलिस ने पिछले एक महीने के दौरान अवैध मादक पदार्थ की बिक्री पर अंकुश भी लगाया हैइस दौरान 55 तस्करों को गिरफ्तार किया गयाइनके पास से 122.094 किग्रा गांजा, 0.268 किग्रा हेरोइन व 0.245 किग्रा अन्य मादक पदार्थ बरामद किया गया। 258 व्यक्तियों के पास से 3078 लीटर अवैध देशी शराब व 90.81 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गईअवैध शस्त्र/कारतूस की बरामदगी भी हुई, जिसमें 61 शस्त्र व 66 कारतूस शामिल हैं

थानों पर शिकायतों का होगा निस्तारण

थाने पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण त्वरित गति से होगाअब शिकायतों की कम्प्यूटर में फीडिंग और फरियादियों को कार्यवाही से अवगत कराया जाएगाआम जनमानस से पुलिसकर्मी शालिनतापूर्वक व्यवहार करेेंगेकिसी प्रकार के दुव्र्यवहार की शिकायत मिलने पर पुलिसकर्मी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगीवाराणसी आने वाले पर्यटकों के साथ किसी प्रकार की घटना घटित न हो, पर्यटन के दृष्टिगत महत्वपूर्ण मंदिर, घाटों व बाजारों में भीड़ की आड़ में अपराध कारित करने वालों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डग्गामारों पर प्रभावी कार्यवाही होगी

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर व आस-पास के क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाते हुए पाये जाने पर कठोर विधिक कार्यवाही होगीयातायात व्यवस्था के संबंध में अधिक जाम लगने वाले स्थानों को चिन्हित कर यातायात पुलिस के साथ स्थानीय थानों से भी ड्यूटी लगाई जाएगीजाम लगने पर थाना प्रभारी स्वयं मौके पर जाकर यातायात संचालन में सहयोग करेंगेआरटीओ एवं अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए शहर के अन्दर से अवैध डग्गामार वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही भी होगीबाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग/रात्रि गश्त नियमित रूप से किये जाने के लिए निर्देशित किया गयागस्त के दौरान आमजनमानस से संवाद भी स्थापित करें.

क्राइम आंकड़ा

- 30,324 व्यक्तिों पर 107/116 के तहत कार्रवाई

- 1245 व्यक्तिों पर धारा-151 के तहत हुई कार्रवाई

-123 किग्रा गांजा व 500 ग्राम हिरोइन के साथ 55 तस्कर गिरफ्तार

- 258 व्यक्तियों से 3078 लीटर देशी व 90.81 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद

- 61 शस्त्र/66 कारतूस के साथ अवैध शस्त्र/कारतूस की बरामदगी

- 154 व्यक्ति के खिलाफ गुंडा एक्ट / गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही

- 7204 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गये

लोकसभा चुनाव को लेकर सिक्योरिटी प्लान तैयार किया गया हैअपराध समीक्षा करने के बाद थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैंएक महीने के दौरान पुलिस की ओर से अपराध पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई भी हुई है.

मोहित अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर