वाराणसी (ब्यूरो)। पिछले 4-5 दिनों से सूरज की तल्खी के साथ ही गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। आसमान से बरसती आग रुपी धूप से जमीन पर बैठे लोग उबल रहे हैं। घर से लेकर बाहर तक कहीं भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही। बुधवार को सुबह होते ही तेज धूप होनी शुरू हो गई। दोपहर में तो ऐसा लग रहा था जैसे आसमान से आग बरस रही हो। हवा भी इतनी गर्म चल रही थी कि लोगों को राहत नहीं मिल पा रहा था। हालांकि तापमान बहुत ज्यादा नहीं था, लेकिन धूप इतनी तेज थी कि लोगों में यह गर्मी 45 पार के तापमान का अहसास करा रहा था। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अभी तीन दिन तक ऐसे ही मौसम बने रहने के आसार हैं.
तीन दिन तक झेलनी पड़ेगी ऐसी ही गर्मी
बुधवार को हर दिन की तुलना में सबसे ज्यादा गर्मी महसूस हो रही थी। सुबह से दोपहर तक तीखी और चिलचिलाती धूप असहनीय हो रही थी तो शाम होने के बाद भी तप रही सड़के आग जैसी लपट मार रही थी। सुबह 8 बजे तक वाराणसी का तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस तक चला गया। जबकि न्यूनतम तापमान 26.8 रहा। 7 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चल रही थी। आगे भी लोगों को ऐसी ही गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी। मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिन तक वाराणसी में हीट वेव का असर देखा जाएगा। दिन में 12 बजे के बाद तेज रफ्तार में गर्म हवा थपेड़े चलेंगे। तीखी धूप के साथ गर्म हवा हाल खराब कर सकती है।
आज 45 तक पहुंच सकता है पारा
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 8 से 10 जून तक हीट वेव का असर रहेगा। इसके बाद मौसम का रुख बदलेगा। 11 और 12 जून से बादलों की आवाजाही शुरू हो सकती है। मानसून की आहट भी होने लगेगी। मंगलवार को अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। गुरुवार से तापमान बढऩे के आसार हैं। उम्मीद है कि आज पारा 44 ये 45 तक पहुंच सकता है।
गर्मी से बचने की नसीहत
मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बनारस में दिन का तापमान रिकॉर्ड स्तर 45 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर जाएगा। यह स्थिति पूरे तीन दिनों तक बरकरार रह सकती है। मौसम वैज्ञानिकों और डॉक्टर्स ने लोगों को नसीहत दी है कि गर्मी के इस तीन दिनों तक काफी सावधानी बरतनी होगी। एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होगी। बाहर निकलने पर बॉडी को हाइड्रेट करने की जरूरत होगी। इसलिए, समय-समय पर पानी लेते रहे.
अच्छी बारिश के लिए ज्यादा गर्मी भी जरूरी
मौसम वैज्ञानी डॉ। एसएन पांडेय के मुताबिक अच्छी बारिश के लिए गर्मी भी जरूरी है। उनका कहना हैं कि किसानों और अच्छी खेती के लिए बारिश का अच्छा होना बेहद जरुरी है। ऐसे में अगर इस तरह से भीषण गर्मी नहीं पड़ेगी तो अच्छी बारिश नहीं होगी। इस गर्मी से इस बार जमकर बारिश होने के आसार बन रहे हंै.
गर्मी के साथ बिजली से भी परेशान
भीषण गर्मी के चलते बिजली की खपत बढ़ गई है। इस कारण ट्रांसफार्मर ज्यादा लोड नहीं संभाल पा रहे हैं। पूरे शहर में इन दिनों लाइन ट्रिप की समस्या बनी हुई है। गर्मी के कारण ऐसा कोई एरिया नहीं है, जहां पावर कट की समस्या नहीं है। गर्मी के चलते एसी, फ्रिज, कूलर आदि संख्या बढ़ गई है। इससे ट्रांसफार्मरों पर जरूरत से ज्यादा लोड़ पड़ रहा है, जिसके कारण लगातार लाइन ट्रिप हो रहा है। एक तो गर्मी ऊपर से पावर कट होने से लोग और भी ज्यादा परेशान हो रहे हैं।
अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की भीड़
भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप लोगों की सेहत पर सीधा अटैक कर रही है। गर्मी के कारण लोग सिर दर्द, उल्टी, दस्त जैसी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। इनमें बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा पाई जा रहे है। शहर के अस्पतालों ऐसे मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। मंडलीय अस्पताल से लेकर जिला अस्पताल तक के जनरल ओपीडी में मरीजों की लंबी लाइन लग रही है। इसके अलावा चिल्ड्रेन ओपीडी में भी भारी संख्या में उल्टी, दस्त के शिकार बच्चे इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। डॉक्टर बच्चों को लगातार ओआरएस के घोल देने और गर्मी व धूप से बचने की सलाह दे रहे हैं.