वाराणसी (ब्यूरो)। बनारस में शनिवार की शाम हुई झमाझम बारिश के बाद लोगों नेे चिलचिलाती धूप और तपिश भरी गर्मी से काफी राहत की सांस ली। एक दिन की बारिश ने पब्लिक की हालत पस्त कर दी। काफी इंतजार के बाद बारिश हुई, लेकिन यह बारिश राहत नहीं आफत लेकर आई। रविवार को पारे ने छलांग लगाते हुए 41 डिग्री सेल्सियस को छू लिया। काफी दिनों बाद लोगों ने रात में चैन की नींद ली, मगर यह राहत बस रातभर तक ही सिमट कर रह गई। सुबह होते ही सूर्य की तेज किरणों की तपिश से फिर लोग उसी तरह से उमस भरी गर्मी से बेहाल हो गए हैैं। उसी में दिनभर कई-कई घंटों की बिजली कटौती से लोग पसीने से तर बतर होते रहे। रात में भी कई इलाकों में बत्ती गुल होने की समस्या बनी रही।
रात में लोड कम, सुबह निकला दम
शनिवार को रात 8 बजे शुरु हुई बारिश के बाद बिजली की खपत में भारी कमी आई थी। बारिश के बाद पारे गिरने से रात को मौसम ठंडा होने पर घरों में एसी, कूलर बंद हो गए थे। इसके चलते बिजली की खपत में करीब 25 की कमी आ गई थी। लेकिन सुबह होते जैसे ही चिलचिलाती धूप के साथ उमस भरी गर्मी बढ़ी, वैसे ही बिजली की खपत भी बढ़ गई। इसके बाद तो शहर के जो बिजली कटौती का दौर शरू हुआ व दिनभर चलता रहा। सिटी के तमाम एरियाज में दोपहर के समय दो से तीन घंटे बत्ती गुल रही। इस बीच इंवर्टर फेल होने से लोग गर्मी के मारे पसीने से तर बतर होते रहें।
सुबह से रात तक लगता रहा कट
शाम होने के बाद भी लोगों को पावर कट से राहत नहीं मिली। लक्सा, गोदौलिया, भेलूपुर, प्रहलादघाट, चेतगंज, हुकुलगंज, पांडेयपुर, सिगरा, रथायात्रा, महमूरगंज, सिद्धगिरीबाग, सोनिया, औरंगाबाद, खोजवा, किरहिया, कमच्छा समेत शहर के तमाम एरिया में सुबह से लेकर रात तक कही आधे घंटे तो कही एक से दो घंटे तक बिजली कटती रही। इससे कई घंटे बिजली के बिना लोगों को परेशान होना पड़ा। अधिकारियों के मुताबिक लोड बढऩे से दिक्कत आ रही।
खलनायक बना मौसम
शहर में मौसम का पारा तेजी से ऊपर चढ़ रहा है। तीखी धूप के साथ उमस व गर्मी से बच्चों और अधेड़ लोगों को बहुत दिक्कत हो रही है। अब दिन के साथ ही रातों में भी उमस बढने लगी है। मौसम में नहीं और हल्की हवा चलने से थोड़ी राहत जरूर मिली है। लेकिन पसीने वाली गर्मी ने हर किसी को सताना शुरू कर दिया है। जबकि, इस तरह का पसीना और गर्मी का अहसास जून के बाद जुलाई में ही होता है।
लगातार बारिश की जरूरत
मौसम वैज्ञानिक प्रो। एसएन पांडेय के अनुसार जब तक लगातार बारिश नहीं होती है। तबतक लोगों को तीखी उमस वाली गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम वैज्ञानिक ने अनुमान जताया कि उमसदार गर्मी शहर में समय पर दस्तक दे दी है। लोग अपने सेहत का ख्याल रखें। धूप में निकले तो छाता और गमछा-दुपट्टïा का इस्तेमाल करें तो बेहतर होगा। हालांकि, अभी तापमान और चढ़ सकता है.इस वजह से हवा में भाप बनने की प्रक्रिया तेज होगी। ऐसे मौसम में सीलिंग और एसी ही आराम देता है।
बारिश के बाद काफी हद तक लोड कम हुआ था, लेकिन सुबह फिर से पारा चढऩे की वजह से बढ़ी गर्मी ने बिजली की खपत बढ़ा दी। लोड बढऩे से समस्याएं शुरू हो गई। कुछ जगहों में आई खराबी को ठीक कराने के लिए शटडाउन लिया गया। इसके अलावा जहां भी पावर कट हुआ वे सब लोकल फॉल्ट के कारण ही हुआ.
अनूप सक्सेना, एसई-फस्र्ट