वाराणसी (ब्यूरो)। शहर में सीवर की समस्या से लोगों को जल्द ही निजात मिलेगी। जलकल विभाग ने 5055 करोड़ रुपये की लागत से शहर के सीवर की सूरत ही नहीं बल्कि नव शहरी वार्डों को भी सीवर से जोड़ा जाएगा। इसके लिए सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। बजट आने के बाद नए वार्डों में सबसे पहले सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा। इसमें रामनगर और सूजाबाद एरिया भी शामिल है। सीवर लाइन बिछ जाने के बाद जनता को सीवर की समस्या से निजात मिल जाएगी और जगह-जगह पानी नहीं लगेगा.
अमृत 2.0 योजना के तहत होंगे कार्य
जलकल विभाग के जीएम अरुणेंद्र कुमार सिंह के अनुसार शहर में सीवर की समस्या को दूर करने के लिए अमृत योजना 2.0 के तहत सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है। पुराने कई वार्डों में सीवर की विकराल समस्या है। जहां-जहां सीवर लाइन खराब हो चुकी है, उसे बदला जाएगा। इसके अलावा जहां निचले इलाकों में सीवर चोक हो जाने से पानी लगता है, वहां भी सीवर की समस्या दूर की जाएगी.
आउटर एरिया भी चिह्नित
पुराने वार्डों के आउटर एरिया में सीवर की समस्या से आमजन परेशान है। ऐसे एरिया को चिह्नित किया जा रहा है। वहां पर भी पाइप को बदला जाएगा। खासकर निचले इलाकों में जहां हमेशा सीवर चोक होने की समस्या बनी रहती है वहां पर भी जलनिकासी के लिए पाइप लाइन बिछाया जाएगा। पानी कहीं भी लगे तो आसानी से निकल जाए.
नए वार्डों में 186 किमी लाइन
नए वार्डों में अभी सीवर लाइन की व्यवस्था नहीं है। कई वार्ड ऐसे हैं, जहां थोड़ी सी भी बारिश होती है तो पानी लग जाता है। इसके चलते लोगों को परेशान होना पड़ता है। नए दस वार्डों में 186 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा इन वार्डों में पानी निकासी के लिए एसटीपी भी बनाए जाएंगे, वह भी पापुलेशन के अनुसार.
रामनगर-सूजाबाद में सीवर की व्यवस्था
रामनगर-सूजाबाद क्षेत्र में कई ऐसे एरिया हैं जहां सीवर की व्यवस्था अभी तक नहीं है, जबकि आबादी बहुत अधिक है। जलनिकासी की व्यवस्था न होने से कई क्षेत्रों में पानी लग जाता है। ऐसे क्षेत्रों में भी पाइप लाइन बिछाकर सीवर की समस्या दूर की जाएगी। इसके लिए रामनगर और सूजाबाद में जगह को चिह्नित किया जा रहा है.
कई जगह पाइप डाल छोड़ दिया गया
नव शहरी वार्डों में कई जगह पाइप डालकर छोड़ दिया गया है, वहां पर जल्द ही सीवर की व्यवस्था की जाएगी। पांच से आठ जोन बनने के बाद इन जोन के कई वार्डों में सीवर की समस्या बनी हुई है। बारिश में पानी लग जाता है। ओवरफ्लो की भी समस्या हमेशा देखने को मिलती है। इसके चलते आए दिन लोग शिकायत करते थे, अब उनकी शिकायत दूर की जाएगी। आठों जोन में जहां जहां सीवर की दिक्कत है, नई पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा.
पहले तैयार होगी डिजाइन
जलकल विभाग के जीएम अरुणेन्द्र कुमार सिंह का कहना है कि नए वार्डों में सीवर लाइन बिछाने से पहले डिजाइन बनाया जाएगा। कौन से वार्ड में कितना पापुलेशन है, इसके अनुसार डिजाइन तैयार कर पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा। कई वार्डों में पापुलेशन अधिक है तो कई वार्डों में पापुलेशन काफी कम है। सीवर लाइन के साथ-साथ मेन और ट्रंक लाइन भी बिछाने का कार्य किया जाएगा, ताकि वार्ड के लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। सभी सीवर लाइन को एसटीपी बनाकर उसमें जोड़ा जाएगा.
मास्टर प्लान के तहत सीवर लाइन बिछाने का कार्य बजट आने के बाद शुरू किया जाएगा। अमृत योजना 2.0 के तहत 5055 करोड़ रुपए का बजट बनाकर सरकार को भेजा गया है.
अरुणेन्द्र कुमार सिंह, जीएम, जलकल