वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी का खास एरिया नहीं, अब पूरे शहर में जी-20 की छाप दिखेगीजी-20 समिट के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर गंगा घाट तक कुछ खास चौराहों और एरिया को चारचांद लगाया गयाइसी तर्ज पर बनारस के हर एरिया का सौंदर्यीकरण कर खूबसूरत बनाया जाएगारोड किनारे इंटरलॉकिंग, डिवाइडर पर हरियाली, शानदार लाइटें, हॉर्टिकल्चर, स्कल्पचर और चौराहों पर ऑर्नामेंटल टावर लगाए जाएंगेनगर निगम, वीडीए, पीडब्ल्यूडी समेत अन्य विभागों की ओर से शहर में एक साल तक जो भी डेवलपमेंट वर्क कराया जाएगा, वह जी-20 की तर्ज भी होगाइस संबंध में कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं.

एक साल तक करेंगे काम

जी-20 के डायरेक्शन पर एक साल तक नगर निगम ने अपना बजट खर्च करने का निर्णय लिया हैशहर की सड़कों के दोनों छोर पर इंटरलॉकिंग, डिवाइडर की डिजाइन में बदलाव कर पौधरोपण के साथ हरियाली, देव दीपावली से पहले गंगा घाटों की सफाई, सीढिय़ों की मरम्मत, सिल्ट की सफाई और रंगरोगन के साथ खूबसूरत बनाया जाएगामैकेनिकल रोड स्वीपिंग, रोड वाशिंग और लगातार फूटपाथ की साफ़-सफाई का काम पूरे शहर में किया जाएगाव्यापारियों की डिमांड पर वीडीए की ओर से दशाश्वेमध की तरह शहर के बाजारों को एकरूप देने दिया जाएगापर्यटकों को लुभाने के लिए शहर की दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग कराई जाएगीइसके साथ ही शहर में पीडब्ल्यूडी की लगभग 200 किलोमीटर सड़कों का सौंदर्यीकरण, उनका रखरखाव, शानदार लाइट लगाने के साथ ही हॉर्टिकल्चर विभाग के जरिए ग्रीनरी को बढ़ाने का काम किया जाएगा

बड़े स्तर पर हुआ काम

जी-20 के दौरान मेहमानों का स्वागत करने के लिए काशी दुल्हन की तरह सजाई गईबनारस के लोगों ने अनुशासन के साथ अपने मेहमानों का स्वागत कियाइस दौरान बहुत सी सड़कें बनीं, सड़कों की रीडिजाइन की गई, बहुत बड़े स्तर पर हॉर्टिकल्चर का काम किया गया और शानदार लाइट्स व फव्वारें लगाए गएजी-20 के डेलीगेट्स जहां भी जा रहे थे, उस पूरे हिस्से का सौंदर्यकरण किया गया और बेहतर ढंग से साफ-सफाई और रखरखाव भी किया गया

सभी होंगे आनंदित

बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर गंगा घाट तक जगह-जगह रपटीली सड़कें, फुलवरिया फ्लाईओवर, आकर्षक बागवानी, स्कल्पचर और जगमग लाइटिंग के साथ ही चौराहों पर ऑर्नामेंटल टावर ने मेहमानों का ध्यान अपनी ओर खींचाशिवपुर, कमिश्नर आवास, कचहरी, अम्बेडकर चौराहा से जैसे ही विदेशी मेहमान गुजरते थे तो एक बार उनकी मुंह से वाउ बनारस जरूर निकलता थाअब देशी-विदेशी पर्यटक जब बनारस पहुंचेंगे तो यहां की सुंदरता देखकर आनंदित होंगे

जी-20 की तर्ज पर अब पूरे शहर को विकसित करने की योजना हैनगर निगम ने एक साल का बजट इसी डायरेक्शन में खर्च करने का निर्णय लिया हैअन्य विभाग भी इसी को आधार बनाकर विकास कार्य करेंगे.

कौशलराज शर्मा, कमिश्नर