-डीएम ने तहसील दिवस के मौके पर अधिकारियों के कसे पेंच
-जन शिकायतों को एक सप्ताह में निस्तारित किये जाने का दिया निर्देश
VARANASI
डीएम ने जन शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के अन्दर किये जाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने निस्तारित पत्रों का रैंडम जांच कराये जाने की हिदायत देते हुए कहा कि किसी हाल में खानापूर्ति न हो और समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही एकदम न बरती जाये। वरना दोषी बख्शे नहीं जाएंगे। डीएम ने ये आदेश मंगलवार को राजातालाब मुख्यालय पर आयोजित तहसील दिवस के दौरान दिये।
कोटे की दुकान का हो सत्यापन
डीएम विजय किरन आनंद ने सस्ते गल्ले की दुकानों का शत प्रतिशत सत्यापन अब तक न किये जाने पर क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक को फटकार लगाई। तहसील दिवस के मौके पर राजातालाब में फ्फ्फ् व सदर में ख्ख्9 तथा पिंडरा में 7ख्ख् शिकायती पत्र आये जिनमें से राजातालाब में सात, सदर में छह व पिण्डरा में क्म् शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस मौके पर एसडीएम, तहसीलदार के अलावा पुलिस, बिजली विभाग, जलनिगम, स्वास्थ्य विभाग व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
रोका प्रभारी का वेतन
डीएम ने तहसील दिवस के बाद आराजीलाइन के लोहिया ग्राम सभा गौरा में चौपाल लगाकर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और उसका निस्तारण किया। उन्होंने ग्राम सभा के सम्पर्क मार्ग को तीन माह के अन्दर गढ्डामुक्त व क्भ् दिन के अन्दर कच्ची गलियों को पक्का कराये जाने का निर्देश दिया। साथ ही यहां लगे ट्रांसफॉर्मर की जांच विद्युत सुरक्षा के अधिकारी से कराकर उसे चालू कराने को कहा। इसके अलावा खराब हैण्डपम्पों की मरम्मत एक सप्ताह व रिबोर एक माह के अंदर कराये जाने के लिए जलनिगम के एई को निर्देशित किया। लोहिया आवासों के बचे कार्यो को एक महीने में पूरा कराये जाने को कहा। चौपाल के दौरान स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली सन्तोषजनक न मिलने व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के कार्य के पूरा न होने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी का वेतन रोकने का आदेश दिया।