वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी में लोकसभा चुनाव 1 जून को हैयहां के लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता के लिए स्वीप ने चार तरह का लोगो जारी किया हैइसमें अलग-अलग स्लोगन के साथ लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने की अपील की गई हैवहीं चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए नियुक्त किए गए ईवीएम मास्टर ट्रेनर्स का शुक्रवार को आयुक्त ऑडिटोरियम सभागार में प्रशिक्षण हुआइस दौरान डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी एसराजलिंगम ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था का मुख्य स्तंभ स्वतंत्र, निष्पक्ष और तटस्थ निर्वाचन प्रकिया है.

मास्टर ट्रेनर्स की भूमिका

डीएम ने कहा कि निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने में मास्टर ट्रेनर्स की महत्वपूर्ण भूमिका होगीमतदान प्रकिया से जुड़े अधिकारी, कर्मचारियों के लिए आवश्यक है कि सभी मतदान कार्मिक को मतदान प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी होइसके लिए आवश्यक है कि सभी मास्टर ट्रेनर्स भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए पूर्णरूपेण दक्षता प्राप्त कर लें, ताकि आप सभी लोग मतदान कार्मिकों को भली-भांति प्रशिक्षण प्रदान कर सकें.

पूछने में न झिझकें

जिलाधिकारी ने मास्टर ट्रेनर्स से कहा कि वे पूरे मनोयोग से ट्रेनिंग प्राप्त करेंइस दौरान यदि कोई बात समझ में नहीं आती है तो उसे बार-बार पूछने और समझने में झिझक न दिखाएंउन्होंने कहा कि निर्वाचन जैसे चुनौतीपूर्ण कार्य को टीम भावना के साथ संपन्न कराया जा सकता हैइसलिए ट्रेनिंग के दौरान ऐसे लोग जो बातें देर से समझते हैं या पहली बार इस प्रक्रिया का हिस्सा हैं, उन पर विशेष ध्यान दिया जाएउन्होंने ईवीएम का प्रशिक्षण प्रदान कर रहे अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स को उन बातों की जानकारी विस्तारपूर्वक दी जाए, जिससे मतदान कार्मिक किसी भी आकस्मिक स्थिति का बेहतर ढंग से सामना कर निर्वाचन प्रकिया को सकुशल संपन्न करा सकें.

लोगो में इस तरह के स्लोगन

1- मतदान करेगा काशी

2- चुनाव का पर्व, देश का पर्व

3- 1 जून 2024, मतदान करेगा काशी

4- मतदान तिथि 1 जून, अपना वोट जरूर करें