वाराणसी (ब्यूरो)। 50 हजार रुपये के विवाद में बड़ागांव के सातोमहुआ निवासी सुपरवाइजर इजहार अहमद उर्फ बाबर (35 वर्ष) की बल्ली मारकर हत्या कर दी गई। कैंट थाना क्षेत्र के गोलघर कचहरी स्थित निर्माणाधीन मकान में हुई घटना के चार घंटे बाद ही पुलिस ने हत्यारोपित ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया। एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी और एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने बताया कि गोलघर कचहरी के पास शैल कुमारी के मकान का निर्माण बाबर करा रहा था। गुरुवार की भोर में चार बजे मकान के तीसरे तल की ढलाई चल रही थी। इसी दौरान भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा के सरायसुर्जन निवासी ठेकेदार सोहराब आलम वहां आया और बाबर से विवाद करने लगा। दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। इसी दौरान सोहराब ने पास में रखी बल्ली से बाबर के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए और भाग निकला। वहां मौजूद मजदूरों ने बाबर को मंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चार घंटे के अंदर अरेस्ट
सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार घंटे के प्रयास के बाद हत्यारोपित सोहराब को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि बाबर और वह मकान बनाने का ठेका लेते थे। बाबर के कुछ रुपये उसके पास बकाया थे जिसे वह बार-बार मांग रहा था। रुपये नहीं होने के कारण उसे नहीं दे पा रहा था। सोहराब का कहना था कि जब भी वह किसी मकान को बनाने का ठेका लेता था तो बाबर मकान मालिक को भड़का देता था। कहता था कि काम करना है तो उसे कमीशन देना होगा। उसे जानकारी हुई कि बाबर कचहरी के पास मकान की ढलाई करवा रहा है तो वहां पहुंच गया और परेशान करने की वजह पूछने लगा। कहासुनी के दौरान बल्ली से बाबर पर हमला कर दिया और भाग निकला। कैंट थाना प्रभारी अजय राज वर्मा ने टीम के साथ चार घंटे के प्रयास में हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया। वह बिहार भागने की फिराक में था.