वाराणसी (ब्यूरो)अप्रैल में गर्मी ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैंलगातार तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैबृहस्पतिवार को दोपहर 2 बजे तापमान 41 डिग्री हो गयाधूप इतनी तेज है कि बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है और गरम हवा लोगों को झुलसा रही हैंबता दें कि लगातार हो रहे तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैदोपहर के समय बाजार में सन्नाटा पसरा रहता हैगर्म हवाएं लोगों को झुलसाती नजर आ रही हैसुबह 9 बजे तक मौसम के तेवर तीखे हो जाते हैंऐसे में लोगों का कहना है कि जब अप्रैल के पहले पखवाड़े में ही इतनी गर्मी पड़ रही है तो मई-जून अभी बाकी ही है.

अस्पतालों में बढ़े मरीज

धूप और गर्मी को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया हैतीखी धूप होने के कारण शहर के हास्पिटल के अंदर स्किन बर्न के केसेज के मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हो गया हैइन मरीजों को राहत देने के लिए स्किन स्पेशियलिस्ट डाक्टर के द्वारा एक तरफ जहां दवाएं दी जा रही हैं तो वहीं स्किन को सुरक्षित रखने के साथ उचित खान-पान रखने के लिए भी सलाह दी जा रही है.

स्प्रिंकलर से होगा छिड़काव

तेज धूप के कारण शहर का तापमान पूरी तरीके से गर्म हो गया हैइसी के साथ ही ज्यादा गर्मी के कारण प्रदूषण भी ज्यादा शुरू हो जाता हैऐसे में इन प्रदूषण को नियंत्रण में लाने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से प्लानिंग की जा रही है, जिसमें बोर्ड की तरफ से दावा किया जा रहा है कि अगर ऐसे ही आगे दो से तीन दिन तक मौसम रहा तो सड़कों पर पानी का छिड़काव करवाया जाएगाइससे धूल कण को नियंत्रित करने में आसानी होगी और प्रदूषण का लेवल कम होगा.

तरल पदार्थो का करें सेवन

भयंकर गर्मी और तेज धूप के कारण स्किन बर्न के लगातार ज्यादा मामले आने के कारण स्किन स्पेशियलिस्ट डाक्टरों ने अपनी एडवायजरी जारी कर दी हैइस बीच डाक्टर के द्वारा आम आदमी के साथ ही स्किन बर्न के पेशेंट को अपनी सेहत को बनाए रखने और उसे सुरक्षित रखने के लिए एडवायजरी जारी की गई हैसाथ ही डाक्टर के द्वारा बताया जा रहा है कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तुरंत डाक्टर की सहायता लें.

कैसे रखें सेहत का ख्याल

-तेज धूप में निकलने से बचें.

-बाहर जब भी निकलें, पूरी आस्तीन के कपड़े पहन कर निकलें.

-चेहरे को गमछे या रूमाल से ढक कर रखें.

-रोजाना 5 से 6 लीटर पानी पीएं.

-ज्यादा से ज्यादा मात्रा में तरल पदार्थ का सेवन करें.

-हरी और पत्तेदार सब्जियों का सेवन करें.

-दही और छाछ का ज्यादा सेवन करें.

-नीबू पानी का रेगुलर प्रयोग करें.

स्किन बर्न पेशेंट के आंकड़े

हास्पिटल-पेशेंट

डीडीयू-30

कबीरचौरा-55

ईएसआईसी-173

तेज धूप में ज्यादा भागदौड़ करने के कारण स्किन से संबंधित समस्याएं पैदा हो जाती हैंऐसे में लोगों को धूप में बाहर से निकलने से परहेज करना चाहिएसाथ ही अपने रूटीन में ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करना चाहिए.

संदीप चौधरी, सीएमओ

भारी गर्मी और धूप के कारण सामान्य तापमान पर प्रभाव पड़ता हैइस बार भयंकर गर्मी का प्रकोप अभी से देखा जा रहा हैऐसे में विभाग के द्वारा जरूरी और एहतियात कदम उठाते हुए कार्य किये जाएंगे.

आरसी शुक्ला, रीजनल आफिसर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड