वाराणसी (ब्यूरो)। बोर्ड की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को परीक्षा के दिन केंद्रों पर 1 घंटा पहले पहुंचना पड़ेगा, जिससे अपना रोल नंबर वगैरह चेक कर अपनी सीट तक पहुंच सकें। दरअसल, पिछली बार कई स्टूडेंट्स परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंच पाए थे जिससे उनका पेपर छूट गया था। बाद में उनके पास पछताने के अलावा कुछ नहीं बचा था। इस बार कोई गलती न हो जाए इसको देखते हुए परीक्षा केंद्र पर पहले पहुंचें.
एडमिट कार्ड वितरण शुरू
डीआईओएस अवध नारायण सिंह ने कहा कि सभी छात्र अपने-अपने स्कूल से एडमिट कार्ड अवश्य ले लें, जिससे परीक्षा केंद्र जाते समय उनको कोई दिक्कत नहीं हो। चेकिंग के दौरान एडमिट कार्ड दिखाने पर इंट्री मिल जाएगी। सभी स्कूलों को निर्देश भी दिया गया है कि स्टूडेंट्स में एडमिट कार्ड का वितरण समय से शुरू कर दें। जिन छात्रों का एडमिट कार्ड नहीं मिला है, वह अपने स्कूल टीचर से संपर्क कर एडमिट कार्ड प्राप्त कर लें.
समय का रखें ध्यान
परीक्षा के दिन पेपर देने के लिए अपने घर और परीक्षा केंद्र की दूरी को देखते हुए समय से पहले निकलें क्योंकि शहर में ट्रैफिक बहुत लगता है। कब कहां जाम लग जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। इसलिए परीक्षा केंद्र अगर समय से पहुंचना है तो एक घंटा समय का मार्जिन लेकर निकलें। भले ही परीक्षा केन्द्र के पास जाकर बैठ जाएं लेकिन विलंब न करें।
समय पर सब कुछ करें
बाल विद्यालय के चेयरमैन मुकुल पाण्डेय का कहना है कि बोर्ड एग्जाम से पहले स्टूडेंट्स को टाइम का मैनेजमेंट सही तरह से करना चाहिए। ऐसे में पढ़ाई से लेकर खाना पीना सब सही टाइम पर होना चाहिए और साथ में आराम भी करना चाहिए। छात्रों का टाइम मैनेजमेंट जितना अच्छा होगा, रिजल्ट भी उतना ही अच्छा आएगा।
सभी परीक्षा केंद्रों को निर्देश
डीआईओएस अवध नारायण सिंह ने सभी परीक्षा केंद्रों को निर्देश दिया है कि सभी अपने यहां छात्रों का रोल नंबर सही-सही चस्पा करें जिससे छात्रों को अपना रोल नंबर ढूंढने में दिक्कत न हो। क्योंकि काफी कम्प्लेन आते है कि रोल नंबर गड़बड़ हो गया है। स्टूडेंटस कैसे परीक्षा देंगे। इसके अलावा छात्रों को सीट के अनुसार परीक्षा केंद्र पर बैठाने का निर्देश दिया गया है इसकी मानिटरिंग सीसीटीवी से की जाएगी।
परीक्षा केंद्रों की मानिटरिंग
यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए परीक्षा केंद्रों की निगरानी वेब कैमरों से की जाएगी। इसके लिए सभी परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी लगा दिया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों की आईडी व पासवर्ड लेकर कैमरों से जोड़ा गया है। इन कैमरों से कौन से छात्र विलंब से आ रहे हैं, इस पर भी नजर रखा जाएगा.
परीक्षा के दिन सभी छात्र समय से एक घंटा पहले पहुंचें, जिससे वह समय से परीक्षा दे सकें। सभी छात्र अपने स्कूल से एडमिट कार्ड जरूर प्राप्त कर लें.
अवध किशोर सिंह, डीआईओएस