वाराणसी (ब्यूरो)बेसिक हाइजीन को फॉलो करते हुए कैसे बच्चे हेल्दी एंड सेफ रह सकते हैं, यह हैप्पी मॉडल स्कूल और माय नर्चर स्कूल के स्टूडेंट्स ने शुक्रवार को जानाहेल्थ मीटर एक्टिविटी में 500 बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई हैइसमें डॉसंतोष कुमार मिश्रा, डॉरेनू गुप्ता, डॉरुद्र प्रकाश, डॉशैलेंद्र कुमार, डॉअब्दुल जावेद, पीके मिश्रा, डॉपायल वर्मा, डॉअरविंद कुमार, डॉविनोद मौर्या, डॉआलोक, डॉअमित जैन ने सभी स्टूडेंट्स को फिट एंड फाइन रहने के टिप्स दिएवहीं उन्होंने फास्ट फूड के नुकसान बताते हुए हेल्दी फूड खाने के लिए अवेयर किया.

स्टूडेंट्स की हेल्थ जांची

शुक्रवार को हैप्पी मॉडल स्कूल और माय नर्चर स्कूल में चार घंटे तक डॉक्टर्स ने वहां के फस्र्ट एंड फिफ्थ तक के स्टूडेंट्स की हेल्थ जांचीडॉपीके मिश्रा ने बताया कि यहां ज्यादातर बच्चों के आखों की समस्या निकलीबच्चों ने बताया कि पढाई करते समय उन्हें क्लास में ब्लैकबोर्ड नहीं दिखाई देता है, जिस कारण उन्हें पढ़ाई में समस्या आती हैडॉक्टर ने बच्चों की आई टेस्ट करके उनके लिए कौन सा चश्मा लगाना बेहतर होगा, यह भी स्टूडेंट्स को बतायासाथ ही जो हेल्थ प्रॉब्लम स्टूडेंट्स में निकली, वह उनके हेल्थ कार्ड में लिख दी गई.

विनर्स नेम

हैप्पी मॉडल स्कूल- साहिल, स्वाति, ट्रिशा

माय नर्चर स्कूल- क्रिस अग्रवाल, वैभवी पांडे, शिद्धेशकर

इस तरह के हेल्थ चेकअप से न केवल बच्चों को फायदा होता है बल्कि उनके पैरेंट्स भी अपने बच्चों के सही हेल्थ के बारे में जान पाते हैं.

डॉअमित जैन, डेंटिस्ट

अच्छी पढ़ाई के लिए अच्छी हेल्थ बहुत जरूरी हैइस तरह के हेल्थ कैंप से स्टूडेंट्स को भी अपनी परेशानी बताने का मौका मिलता है

डॉअब्दुल जावेद, फिजिशियन

हेल्थ कैंप में बच्चों को अपना हेल्थ स्कोर पता चलादैनिक जागरण आईनेक्स्ट का यह इवेंट स्टूडेंट्स के लिए काफी हेल्पफुल रहा.

संतोष कुमार मिश्रा, डेंटिस्ट

बच्चों को फिट रहने के लिए हेल्दी डाइट लेनी होगीकैैंप में स्टूडेंट्स को हेल्दी फूड खाने के लिए अवेयर भी किया गया.

डॉरुद्र प्रकाश, जर्नल फिजिशियन

बहुत अच्छा इवेंट थाबच्चे इससे अपनी हेल्थ को लेकर अवेयर हुएहेल्थ मीटर एक्टिविटी में डॉक्टर्स ने भी बच्चों को फिट रहने के ढेरों टिप्स दिए.

निधि कपूर, प्रिंसिपल, माय नर्चर स्कूल

ज्यादातर बच्चों में आई प्रॉब्लम निकलीहेल्थ कार्ड देख कर बच्चों के माता पिता उनका उपचार करा पाएंगे.

विभा सहाय, प्रिंसिपल, हैप्पी मॉडल स्कूल