वाराणसी (ब्यूरो)आज हम गर्व से कह सकते हैं कि हमारे देश की बेटियां भी बेटों से कम नहीं हैं और देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे रही हैंकोई महिला पुलिस, हेल्थ, टीचर तो कोई अन्य सेक्टर में लोगों की सहायता के लिए कार्यरत हैइसके बावजूद हम इस सच को झुठला नहीं सकते कि जब एक लड़की किसी सेक्टर में काम करने जाती है तो उसे लड़कों की अपेक्षा ज्यादा प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती हैफिर चाहे उसे दूसरे शहर में अकेला रहना हो या अपने इंटरेस्ट का करियर चुनना होइसको लेकर तमाम सवाल मन के अंदर आते हैैंशहर के स्कूल व कॉलेज में पढ़ रही छात्राओं के मन में भी ऐसे ढेरों सवाल हैं जिनके जवाब अलग-अलग क्षेत्रों के एक्सपर्ट ने दिया.

सवाल : मैैं डॉक्टर बनना चाहती हूंमेरा यह प्रश्न है कि समाज में एक महिला डॉक्टर को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है?

दृष्टि सिंह, 11वीं कक्षा

जवाब : कामकाजी महिलाओं का जीवन दोधारी तलवार हैक्योंकि उन्हें अपने परिवार को भी संभालना होता है और एक डॉक्टर होने के कारण अपनी जिम्मेदारी को सही ढंग से पूरा भी करना होता हैहालांकि ऐसा सभी महिलाओं के साथ नहीं हैअगर आपकी फैमिली सपोर्टिंग है तो आपके लिए कुछ मुश्किल नहीं हैमहिलाओं को पुरुषों की अपेक्षा खुद को समाज में ज्यादा साबित भी करना होता हैइसलिए खूब मेहनत से पढ़ाई कीजिए.

डॉक्टर आईशा गुप्ता

सवाल : यूपीएससी के लिए उचित अध्ययन प्लान क्या है?

शिवांगी तिवारी, 11वीं कक्षा

जवाब : यूपीएससी के लिए आपको पढ़ाई में खूब मेहनत करनी होगीअगर तैयारी अच्छी है तो यूपीएससी क्लियर करना मुश्किल नहीं हैआपको दिन में 10 घंटे का समय पढ़ाई को देना होगादिन में 1 से 2 घंंटे अखबार और 2 से तीन घंटे सामान्य अध्ययन पढ़ेंमन को शांत रखना भी जरूरी हैइसलिए सुबह उठकर एक घंटे योग और ध्यान लगाएं.

जाह्नवी सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर, जीएसटी

सवाल : पहले प्रयास में जेईई कैसे करें और आईआईटी में शीर्ष शाखा पाने के लिए कैसे ध्यान केंद्रित करें?

तेजस्वी, 11वीं कक्षा

जवाब : अच्छी तैयारी आपको सफलता की ओर लेकर जाएगीअपना एक स्टडी शेड्यूल बनाएंआईआईटी जेईई के लिए अध्ययन सामग्री को इकट्ठा करेंहर दिन कक्षा से 3 से 4 घंटे पहले और कक्षा के 1 से 2 घंटे बाद पढ़ाई करेंजिस दिन क्लास न हो, उस दिन 7 से 8 घंटा पढ़ाई करेंसाथ ही रिवीजन के लिए मॉक टेस्ट देंजेईई की पुस्तकों से अभ्यास करें.

स्वाति विश्वास, ज्वाइंट सेक्रेट्री, आईआईटी-बीएचयू

सवाल : मैैं पुलिस में जाना चाहती हूूंक्या महिलाओं के लिए पुलिस में जाना सेफ नहीं है?

श्रेया गुप्ता, 12वीं कक्षा

जवाब : महिलाओं के लिए पुलिस में भर्ती होना बिल्कुल सेफ हैजितनी ज्यादा महिलाएं पुलिस में आएंगी, उतना ही महिला अपराध भी कम होगाआप अपने साथ-साथ दूसरों को भी सुरक्षा दे पाएंगीइसलिए आप अपने मन से यह हटा दें कि महिलाओं के लिए पुलिस में आना सेफ नहीं है.

ममता रानी, एडीसीपी

सवाल : मैैं गवर्नमेंट टीचर बनना चाहती हूंइसके लिए मुझे दिन में कितने घंटे पढ़ाई करनी होगी?

अंशिका पांडे, 12वीं कक्षा

जवाब : एक टीचर बनने के लिए आपको पढ़ाने के गुण भी सीखने होंगेपढ़ाई का शेड्यूल बनाएं और दिन में लगभग 5 घंटे तो जरूर पढ़ाई करेंपढ़ाई के साथ-साथ आपको अच्छी डाइट भी लेनी होगीक्योंकि आप स्वस्थ रहेंगे तभी अच्छे से पढ़ाई कर पाएंगी.

रागिनी विश्वकर्मा, गवर्नमेंट टीचर