वाराणसी (ब्यूरो)पानी का छींटा पडऩे का विरोध करने पर मनबढ़ों ने छात्र नेता जितेंद्र यादव को गोली मार दीगोली उसकी पीठ में लगकर पेट से पार हो गई हैशुक्रवार की शाम टेंट सिटी के पास बनी पुलिस चौकी से थोड़ी ही दूर हुई घटना से हड़कंप मच गयागोली चलाने वाले भाग निकलेघायल को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया हैउसकी हालत गंभीर हैघटना के बाद रामनगर और पीडीडीयू नगर कोतवाली पुलिस के बीच देर तक सीमा विवाद होता रहा

चंदौली के पंदीनदयाल उपाध्याय (पीडीडीयू) नगर कोतवाली के कटेसर गांव का रहने वाला जितेंद्र यादव शाम को चचेरे भाई हरिओम यादव व अपने मित्र किशन के साथ गंगा रेती पर कोदोपुर के सामने टहलने के लिए गया थाटेंट सिटी के पास आठ-दस की संख्या में युवक गंगा में हाथ-पैर धो रहे थेपानी का छींटा जितेंद्र व उसके साथियों पर पड़ गयाउसने विरोध किया तो युवकों ने रेत पर पड़े लाठी-डंडे से हमला कर दियाहरिओम के सिर में गंभीर चोट लगने से वह गिर पड़ाइसी दौरान हमलावर एक युवक ने असलहा निकाल लिया और जितेंद्र को लक्ष्य करके गोली चला दीपहली गोली मिस हो गईजितेंद्र ने बचकर भागने की कोशिश की तो दूसरी गोली चलाई जो उसके पीठ से लगते हुए पेट को पार कर गईहमलावरों में शामिल कटेसर गांव के रहने वाले दिलीप यादव उर्फ दारोगा को जितेंद्र ने पहचाना हैघायल जितेंद्र पीडीडीयू नगर के लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सत्र 2019-20 में छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ा था

सीमा विवाद में उलझी पुलिस

गोली चलने की सूचना पर एसीपी कोतवाली प्रतीक कुमार घटनास्थल पर पहुंचेरामनगर व पीडीडीयू नगर कोतवाली की पुलिस भी पहुंचीहमलावरों की तलाश या घायल के इलाज की कौन कहे खुद सीमा विवाद में पुलिस उलझ गईदेर तक चली जिच के बाद घटना स्थल रामनगर थाने की सीमा में होना तय हुआ

दिलीप पर दर्ज है मुकदमा

दिलीप यादव मनबढ़ प्रवृत्ति का हैउसके खिलाफ रामनगर थाने में मुकदमा दर्ज हैकुछ माह पूर्व उसने एक युवक की बाइक जला दी थीगोली चलने की घटना के बाद से फरार हैपुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.

टेंट सिटी की सुरक्षा पर सवाल

गंगा पार रेत पर बसे टेंट सिटी में आने वाले सैलानियों की सुरक्षा के लिए चौकी स्थापित की गई हैयहां सब इंस्पेक्टर और आधा दर्जन कांस्टेबल तैनात हैंइसके पास गोली चलने की घटना से सुरक्षा पर सवाल खड़ा होता हैक्षेत्र के लोगों का कहना है कि टेंट सिटी के आसपास अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता हैपुलिस इन पर रोक नहीं लगाती है.